17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का संदेश l राजद नेता ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में पढ़ कर सुनायी लालू की चिट्ठी

पटना : तेजस्वी की प्रेस काॅन्फ्रेंस में राजद नेता जगदानंद प्रसाद सिंह ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के संदेश की चिट्ठी पढ़ कर सुनायी. यह चिट्ठी पर्चे की शक्ल में पूरे प्रदेश में बांटी जायेगी. चिट्ठी का मजमून कुछ इस प्रकार है : मेरे प्रिय बिहारवासियों, आप सबों के नाम ये पत्र लिख रहा हूं […]

पटना : तेजस्वी की प्रेस काॅन्फ्रेंस में राजद नेता जगदानंद प्रसाद सिंह ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के संदेश की चिट्ठी पढ़ कर सुनायी. यह चिट्ठी पर्चे की शक्ल में पूरे प्रदेश में बांटी जायेगी. चिट्ठी का मजमून कुछ इस प्रकार है :

मेरे प्रिय बिहारवासियों,
आप सबों के नाम ये पत्र लिख रहा हूं और याद कर रहा हूं अन्याय और गैर बराबरी के खिलाफ अपने लंबे सफर को. हासिल हुए मंजिलों को और ये भी सोच रहा हूं कि अपने दलित पिछड़े और अत्यंत पिछड़े जनों के बाकी बचे अधिकारों की लड़ाई को. बचपन से ही चुनौतीपूर्ण और संघर्ष से भरा रहा है जीवन मेरा. मुझे वो सारे क्षण याद आ रहे हैं जब देश में गरीब पिछड़े शोषित और वंचित लोगों की लड़ाई लड़ना कितना कठिन था. वो ताकतें जो सैकड़ों साल से इन्हें शोषित करती चली आ रही थी.
वो कभी नहीं चाहते थे कि वंचित वर्ग के हिस्से का सूरज भी कभी जगमगाये. लेकिन पीड़ितों की पीड़ा और सामूहिक संघर्ष ने मुझे अद्भुत ताकत दी और इसी कारण से हमने सामंती सत्ता के हजारों साल के उत्पीड़न को शिकस्त दी. लेकिन इस सत्ता की जड़ें बहुत गहरी हैं और अभी भी अलग अलग संस्थाओं पर काबिज़ हैं. आज भी इन्हें अपने खिलाफ उठने वाला स्वर बर्दास्त नहीं होता और येनकेन प्रकारेण विरोध के स्वर को दबाने की चेष्टा की जाती है. यही जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ हुआ था.
सच कहूं तो जिस दिन आंदोलन में कूदा था उस दिन से ही मुझे आभास था कि राह आसान नहीं होगी. जेल में डाला जायेगा. प्रताड़ित किया जायेगा. झूठे आरोपों की बरसात होगी. झूठे तमगे दिये जायेंगे. लेकिन एक बात तय थी कि मेरी व्यक्तिगत परेशानी गरीब और वंचित जनता की सामूहिक ताकत को बलवती बनाकर सामाजिक न्याय की धारा के लोगों की राह आसान बनायेगी. आप लोग मेरे लिए परेशान ना हों.
कविता के माध्यम से उन्होंने कहा :
झूठ अगर शोर करेगा, तो लालू भी पुरज़ोर लड़ेगा, मर्ज़ी जितने षड्यंत्र रचो, लालू तो जीत की ओर बढ़ेगा, अब, इंकार करो चाहे अपनी रज़ा दो, साज़िशों के अंबार लगा दो, जनता की लड़ाई लड़ते हुए, आपका लालू तो बोलेगा चाहे जो सजा दो.
उन्होंने समर्थकों से कहा कि मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप हताश और निराश ना हों. आप रोये नहीं.. जैसा मैंने पहले कहा कि आपका स्नेह और मुहब्बत आपके लालू को ताकत देता हैं.
दिन भर लगते रहे कयास, फैसले से छायी मायूसी
16 दोषियों को सजा, अफरा-तफरी के बीच नेताओं-समर्थकों में होती रही बहस
प्रवीण मुंडा/राजेश तिवारी. रांची
शनिवार को लालू प्रसाद सहित 16 दोषियों को चारा घोटाला (आरसी-64ए/96)मामले में सजा सुनायी गयी. दिन के 10 बजे से ही सिविल कोर्ट परिसर में फैसले को लेकर उत्सुकता थी. राजद सुप्रीमो के समर्थक ही नहीं मीडियाकर्मी सहित अधिवक्ता तक फैसले को लेकर अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे थे, क्योंकि दिन के दो बजे तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि आज ही फैसला आयेगा? सिविल कोर्ट परिसर में सभी अपने-अपने तरीके से बता रहे थे कि लालू प्रसाद को कितनी सजा मिल सकती है.
इधर, पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अलग-अलग समूह में फैसले की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे थे. इसी बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में छह आरोपियों की सजा के बिंदु पर बहस शुरू हुई. थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि बहस पूरी हो गयी है और आज ही दोषियों को सजा सुनायी जायेगी. शाम चार दोषियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सजा सुनायी गयी.
फैसले के बाद काेई कुछ भी बाेलने की स्थिति में नहीं था
सजा सुनाये जाने के पूर्व सजा की संभावनाओं पर तरह-तरह की बातें हो रही थीं. लेकिन, जैसे ही लालू प्रसाद को सजा सुनायी गयी, वैसे ही वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग रूम के बाहर खड़े पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी. सभी नेता स्तब्ध हो गये. कोई कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था.
दिन के लगभग ढाई बजे राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी,बिहार के विधायक भोला यादव, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, संजय सिंह यादव, गाैतम सागर राणा, डॉ मनोज कुमार, विजय यादव सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता सीबीआइ भवन के पास खड़े थे. अन्नपूर्णा देवी और भोला यादव काफी चिंतित दिख रहे थे. हालांकि, मीडियाकर्मियों ने जब अन्नपूर्णा देवी से बात की तो उन्होंने कहा कि न्यायालय पर पहले भी भरोसा था और अब भी है. सजा के बाद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आगे हमलोग न्यायिक प्रक्रिया में जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें