पटना : शनिवार को कड़ाके की ठंड में 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास में राजद की बैठक में नेताओं ने 2019 में भाजपा को शिकस्त देने का संकल्प लिया. एक ओर जहां राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई कोर्ट से फैसले का इंतजार हो रहा था, वहीं नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के खिलाफ नेताओं को जनता के बीच जाकर गोलबंद करने का आह्वान करने के लिए कहा गया. ताकि अगले चुनाव में इवीएम का बटन दबा कर शिकस्त दिया जा सके. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में संघर्ष करने का ऐलान हुआ. बैठक में अब्दुल बारी सिद्दीकी, अब्दूल गफूर व अबु दोजाना पूर्व मंत्री शाहिद अली खान की मजलिस में शामिल होने की वजह से नहीं थे. जबकि विधायक सुरेंद्र यादव दिल्ली में होने के कारण नहीं थे. बाकी सभी विधायक व विधान पार्षद,पूर्व सदस्य, सभी प्रकोष्ठ, जिला व प्रखंड के अध्यक्ष बैठक में मौजूद थे.
साहेब की चिट्ठी घर-घर है पहुंचानी : राबड़ी
साढ़ चार घंटे चली बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि जेल से साहेब यानी लालू प्रसाद ने जो चिट्टी (संदेश) भेजी है उसे घर-घर तक पहुंचाना है. उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. लालू प्रसाद का कहीं नाम नहीं था. चारा घोटाले में अन्य नेता शामिल थे, जिन्हें सीबीआई ने हटा दिया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद कोई पहली बार जेल नहीं गये हैं. पहले भी साजिश के शिकार होते रहे हैं. उन्होंने नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील की कि लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में हमें एकजुट रहना है. शांति भंग नहीं करनी है. न्यायालय पर पूरा भरोसा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद हमारे लिए पार्टी नहीं, परिवार की तरह है. जिन सिद्धांतों को लेकर लालू प्रसाद ने संघर्ष की शुरुआत की है. उससे हम नहीं भटकेंगे. विरोधियों की साजिश को नाकाम करते हुए हमें गरीब-गुरबों की लड़ाई लड़ते रहनी है. जब लालू प्रसाद पहली बार जेल गये थे तब भी सबने हमारा साथ दिया था.
भाजपा से संघर्ष के लिए रहना है तैयार : रघुवंश
वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी. जनता के बीच जाकर उन्हें सच से अवगत करायेंगे. 2018 संघर्ष का साल है. हम हमेशा की तरह किसानों, मजदूरों, दलितों व पिछड़ों के लिए संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को भाजपा से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा. इसके लिए तेजस्वी न्याय यात्रा पर निकलेंगे. जनता के बीच जाकर लोगों को अवगत करायेंगे.
देश को कमजोर कर रही भाजपा : जगदानंद
राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा देश को कमजोर करने में लगी है. बड़ी आबादी की जगह मात्र कुछ लोगों को मजबूत बनाने में लगी है. यही तो संघर्ष है. लालू प्रसाद देश को विश्व के पैमाने पर मजबूत करना चाहते हैं. खेत-खलिहान से जुड़े लोगों के हाथ में सत्ता नहीं आने तक यह संभव नहीं है.
समर्थकों ने लगाये नारे
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई कोर्ट से फैसला आने के बाद उनके समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारा लगाया. समर्थकों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर खिलाफ में नारा लगाया. राजद की बैठक को लेकर काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता 10 सर्कुलर रोड पहुंचे थे. शाम साढ़े तीन बजे तक बैठक चली. इस वजह से काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता जमे थे. समर्थकों ने कहा कि लालू प्रसाद मत घबराना, तेरे पीछे सारा जमाना. राजद की बैठक में नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान पूर्व मंत्री अनिता देवी को विरोध झेलना पड़ा.
आरएसएस के एजेंडे को लागू करने की साजिश : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि यह समस्या कुछ दिनों के लिए है. किसी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि कुछ नेता जो भाजपा के आगे झुक गये. अब वे हमेशा झुकते रहेंगे. ऐसे अब वे फिर सत्ता में नहीं लौटनेवाले हैं. एक ही परिवार के खिलाफ बार-बार जांच क्यों हो रही है. आरएसएस के एजेंडे को लागू करने की साजिश हो रही है. लालू प्रसाद के विरोध करने के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण खत्म करने की बात का विरोध लालू ने किया था.