चारा घोटाला : जेल में लालू राेजाना कमायेंगे 93 रुपये, करना होगा ये काम

रांची/पटना : रांची स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत नेशनिवार को चारा घोटाले के दूसरे मामले में बिहारके पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन वर्ष की कैद एवंदस लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. 23 दिसंबर से लालू बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं, मगर सजा का ऐलान नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2018 2:15 PM

रांची/पटना : रांची स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत नेशनिवार को चारा घोटाले के दूसरे मामले में बिहारके पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन वर्ष की कैद एवंदस लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. 23 दिसंबर से लालू बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं, मगर सजा का ऐलान नहीं होने के कारण जेल में उन्हें क्या काम करना है इसकी जानकारी नहीं थी. मगर अब सजा का ऐलान होने के बाद लालू यादव को जेल में माली का काम मिला है और वो अब रोजाना 93 रुपये कमायेंगे.

रांची की बिरसा मुंडा जेल में लालू एक कैदी के रूप में जो काम करेंगे उन्हें उसका पैसा भी मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू इस काम के एवज में रोजाना 93 रुपये कमायेंगे. वहीं, लालू यादव को सोमवार को हजारीबाग की ओपन जेल में शिफ्ट किया जायेगा. उन्हें अपनी सजा यहीं बितानी होगी. इधर, राजद अपने नेता की जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है. मालूम हो कि शनिवार को सजा मिलने के बाद लालू को कोर्ट से जमानत नहीं मिली. सीबीआई जज शिशुपाल सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू को सजा सुनाई और 5 लाख का जुर्माना भी ठोंका.

ये भी पढ़ें…लालू काराजनीतिक भविष्य : अभी 11 साल चुनाव लड़ने के हैं अयोग्य, जानें… क्या हैं उनकी सियासी ताकत

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू को अगर तीन साल की सजा दी होती तो उन्हें विशेष अदालत से ही जमानत मिल सकती थी. सजा 3 साल से अधिक होने की वजह से लालू के सामने अब हाई कोर्ट जाने का ही रास्ता बचता है. इससे पहले चारा घोटाले में सजा का ऐलान होने के बाद लालू ने ट्विटर का सहारा लेकर मोदी सरकार पर हमला भी बोला. लालू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक खत पोस्ट किया गया. इस पत्र में लालू ने लिखा है कि मैंने तानाशाही सत्ता का साथ नहीं दिया इसलिए मेरे पीछे जहरीली ताकतों को लगाया गया और मुझे सजा भुगतनी पड़ी.

ये भी पढ़ें…लालूप्रसाद की बड़ी बहन का देहांत, सजा के ऐलान के बाद से सदमे में थी

Next Article

Exit mobile version