Loading election data...

महिला ने पति-पत्नी का संबंध स्थापित कर प्रताड़ना का लगाया आरोप, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष निष्कासित

सहरसा : लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो चांद मंजर इमाम पर आखिरकार लोजपा ने कार्रवाई करते हुए छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. लोजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ शाहनवाज अहमद कैफी ने प्रभात खबर को बताया कि चांद मंजर इमाम ने पार्टी संविधान का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2018 8:03 PM

सहरसा : लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो चांद मंजर इमाम पर आखिरकार लोजपा ने कार्रवाई करते हुए छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. लोजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ शाहनवाज अहमद कैफी ने प्रभात खबर को बताया कि चांद मंजर इमाम ने पार्टी संविधान का एवं अपने पद की गरिमा को धूमिल करते हुए पार्टी की विचारधारा का घोर उल्लंघन किया है, जिसके लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है.

क्या है आरोप

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चांद मंजर इमाम पर निकाह करने के बाद पति-पत्नी का संबंध बना कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. बख्तियारपुर थाने को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा था कि करीब छह माह पहले मेरी शादी मोहम्मद चांद मंजर इमाम के साथ हुई थी. हम दोनों के बीच पति-पत्नी का संबंध भी बना. तब से आज तक मेरे परिवार वालों से छिप कर रह रहे थे. वहीं, जब भी मैं अपने परिवार वालों को यह बताना चाहती थी, तो वह धमकाते थे और कहते थे कि हम अपने से बतायेंगे. जब हम जिद करते थे, तो मेरे भाई को उठा लेने की धमकी देते थे. बुधवार को मेरे भाई ने मुझे किशनगंज घूमने के लिए बुलाया. चांद मंजर को मालूम हुआ, तो हमें बोला कि अपने भाई को कुछ मत बताना. जब मैं बोली कि नहीं मैं बताउंगी, तो वह मेरे घर पर आ गये और बोले कि चलो मेरे साथ मेरे घर. हम परिवार वालों को समझा लेंगे. मैं जब चांद मंजर के साथ उसके घर पहाड़पुर गयी, तो वहां चांद मंजर इमाम, उनकी पहली पत्नी, उसकी बहन एवं दो सालों ने मिल कर मेरे साथ मारपीट की. इसके बाद घर से निकाल दिया और बोला कि जहां जाना है जाओ, हम नहीं रखेंगे.

पीड़िता ने आवेदन में कहा कि मेरी शादी के बारे में पहले से चांद मंजर इमाम की बहन, बहनोई और मां सभी जानते थे. मोहम्मद चांद मंजर इमाम ने मेरे माध्यम से करीब पचास-साठ हजार का सामान बख्तियारपुर बाजार से लिया है. वह रुपये भी बराबर कहने के बावजूद दुकानदार को नहीं दे रहा है. मोहम्मद मंजर इमाम द्वारा दिया गया मेरे पास सैमसंग का मोबाइल है, जिससे हम दोनों बात करते थे और मैसेज का आदान-प्रदान करते थे. पीड़िता ने कहा कि मेरी जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया है और निकाहनामा भी उसने अपने साथ रख लिया है. इसके बाद बख्तियारपुर थाने में चांद मंजर इमाम के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version