पटना : चारा घोटाला मामले में साढ़े तीन साल की सजा मिलने के बाद वह न्याय के लिए उच्च अदालत का रुख करेंगे. बड़ी बहन गंगोत्री देवी की मौत के बाद जेल से बाहर निकलने के लिए लालू प्रसाद यादव पैरोल पर बाहर आने के बजाये उच्च न्यायालय से जमानत लेकर बाहर आना चाहते हैं. रविवार को दिन में लालू प्रसाद यादव से उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने मुलाकात की. साथ ही हाइकोर्ट से जमानत लिये जाने पर उन्होंने जोर दिया. इसके बाद उनके अधिवक्ता ने उच्च अदालत में पिटीशन फाइल करने के लिए वकालतनामे पर हस्ताक्षर कराये. वहीं, बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल की कार्यवाही रविवार होने के कारण नहीं हो सकी. इसलिए लालू प्रसाद यादव की कोशिश अब हाइकोर्ट से जमानत लेने पर ज्यादा है.
इस संबंध में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की जमानत के लिए जल्द ही हाइकोर्ट में पिटीशन फाइल किया जायेगा. चूंकि सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला सौ पन्ने से ज्यादा का है, इसलिए इसका अध्ययन करने में थोड़ा वक्त लगेगा. सीबीआई की विशेष अदालत के जजमेंट का अध्ययन करने के बाद हाईकोर्ट मूव करेंगे.
जेल में किसी ने नहीं उठाया तेजस्वी यादव का फोन, भोला यादव के जरिये लालू को भेजी गयी सूचना
गंगोत्री देवी की मौत की सूचना देने के लिए तेजस्वी यादव ने जेल प्रशासन के दूरभाष नंबर पर फोन किया, लेकिन जब फोन रिसीव नहीं किया गया, तो बाद में विधायक भोला यादव को गंगोत्री देवी की मौत की सूचना देते हुए कहा गया कि पिताजी तक यह सूचना पहुंचा दें. इसके बाद भोला यादव ने जेल अधीक्षक के जरिये लालू प्रसाद तक सूचना भिजवायी. इस संबंध में विधायक भोला यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहन गंगोत्री देवी की मौत की खबर जेल प्रशासन को दी गयी. जेल प्रशासन को सूचना मिलने पर जेल अधीक्षक के माध्यम से लालू प्रसाद तक खबर पहुंचायी गयी. खबर मिलने पर लालू प्रसाद की आंखों में आंसू आ गये. उन्हें बड़ी बहन से बहुत लगाव था. वे लालू प्रसाद की एक मात्र बहन थीं. पैरोल पर बाहर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उम्मीद है पैरोल के बजाये उच्च अदालत से जमानत के लिए गुहार लगायी जायेगी. मालूम हो कि सोमवार को गंगोत्री देवी का अंतिम संस्कार किया जाना है. इसलिए लालू प्रसाद का अंतिम संस्कार के मौके पर उपस्थित होना मुश्किल है.