बिहार : लालू परिवार के हाथ से निकल गयी सियासत : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि बिहार अभी सुरक्षित हाथों में हैं. लालू परिवार को अब बेल और आगे के मुकदमों पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार की सियासत अब लालू परिवार के हाथ से निकल गयी है. अब बिहार की जनता ने अपने आंखों […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि बिहार अभी सुरक्षित हाथों में हैं. लालू परिवार को अब बेल और आगे के मुकदमों पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार की सियासत अब लालू परिवार के हाथ से निकल गयी है.
अब बिहार की जनता ने अपने आंखों से सच्चाई को देख भी लिया और समझ भी लिया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गरीब जनता को भरमा कर रखा था. कोर्ट के फैसले ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है.
राजद नेता बिहार भ्रमण करने भले अपनी स्वेच्छा से निकलें पर उनको बिहार की जनता लौटा देगी. उन्होंने सुझाव दिया कि लालू परिवार अभी बेल की चिंता करें. अभी आगे भी कई केस हैं, जिसकी कानूनी लड़ाई लालू परिवार को लड़नी है. उन्होंने कहा कि बार-बार राजद नेताओं द्वारा यह रट लगायी जा रही है कि लालू प्रसाद जब-जब जेल गये तब-तब राजद मजबूत हुआ है.
राजद नेता बताएं कि जब-जब लालू प्रसाद जेल गये हैं तब तब कैसे राजद मजबूत हुआ. 2005 से लगातार राजद की हालत खराब होता जा रहा है. राजद नेताओं को नीतीश कुमार का एहसान मानना चाहिए कि 2015 में उनकी वजह से उनकी सीटें बढ़ गयीं. बिहार की जनता अब चिट्ठी से बरगलाने वाली नहीं है.