अजमेर-भागलपुर एक्स. का इंजन फेल परिचालन बाधित
मोकामा : 13424 डाउन अजमेर- भागलपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस का मोर व मोकामा स्टेशन के बीच रविवार को इंजन फेल हो गया. इससे ट्रेन तकरीबन तीन घंटे तक रुकी रही. इसको लेकर डाउन लाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. बख्तियारपुर में पटना- कोलकाता एक्सप्रेस, अथमलगोला में ओखा -गुवाहाटी एक्सप्रेस, बाढ़ में दानापुर- भागलपुर इंटरसिटी […]
मोकामा : 13424 डाउन अजमेर- भागलपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस का मोर व मोकामा स्टेशन के बीच रविवार को इंजन फेल हो गया. इससे ट्रेन तकरीबन तीन घंटे तक रुकी रही. इसको लेकर डाउन लाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ.
बख्तियारपुर में पटना- कोलकाता एक्सप्रेस, अथमलगोला में ओखा -गुवाहाटी एक्सप्रेस, बाढ़ में दानापुर- भागलपुर इंटरसिटी व कोशी एक्सप्रेस काफी देर तक रुकी रही. इस कारण कड़ाके की ठंड में यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक साप्ताहिक एक्सप्रेस का शाम के साढ़े छह बजे बरहपुर हाल्ट के पास अचानक इंजन फेल हो गया. चालक ने इंजन में आयी गड़बड़ी को दूर कर ट्रेन स्टार्ट करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहा.
तब जाकर उसने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. बाद में किऊल से दूसरा इंजन मंगा कर ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. रात्रि के साढ़े नौ बजे के बाद डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका.