पटना. यूपी से ट्रेन के माध्यम से शराब और बियर की खेप लेकर पटना पहुंचे सप्लायर गैंग को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह लाेग दो बैग में 18 बोतल रॉयल स्टैग की 750 एमएल की बोतल लाये थे. इसके अलावा दो बियर भी था. शराब और बीयर की इस खेप को पोस्टल पार्क इलाके में रविंद्र यादव के मकान में भाड़े का रूम लेकर रह रहे मुन्ना साव ने छुपाया था. शराब रविवार की सुबह लायी गयी थी. शाम को मुन्ना अपने पांच दोस्तों को शराब पीने और सप्लाई के लिए बुलाया था. इस दौरान जक्कनपुर पुलिस को भनक लग गयी.
पुलिस ने रेड किया और मुन्ना समेत पांच लोग पकड़े गये. इसमें चंदन कुमार, रंजन कुमार, मनोज, शंकर और मुन्ना शामिल हैं. पुलिस ने कमरे से शराब बरामद किया और सभी को जेल भेज दिया है. पूछताछ में मुन्ना ने बताया कि वह किसी कैंटीन में काम करता है. हफ्ते में एक बार यूपी या झारखंड जाता है.