15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU नेता ने लिखा राहुल गांधी को खुला पत्र, ठंड में बढ़ी बिहार में सियासी सरगर्मी …

पटना : बिहार में जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को खुला खत लिख देने का बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. नीरज कुमार ने चाणक्य नीति का हवाला देते हुए, राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी तंज कसा है. नीरज कुमार ने अपने पत्र में […]

पटना : बिहार में जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को खुला खत लिख देने का बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. नीरज कुमार ने चाणक्य नीति का हवाला देते हुए, राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी तंज कसा है. नीरज कुमार ने अपने पत्र में लालू के कांग्रेस के साथ संबंधों की भी चर्चा की है. वहीं इस पत्र के लिखे जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने जदयू पर बड़ा हमला बोला है. नीरज ने लिखा है कि माननीय राहुल गांधी जी, आशा है, आप स्वस्थ एवं सानंद होंगे. आचार्य चाणक्य ने ’चाणक्य नीति’ में लिखा है, आतुरे व्यसने प्राप्ते, दुर्भिक्षे शत्रुसंकटे. राजद्वारे श्मशाने च यस्तिष्ठति स बान्धवः.

नीरज ने लिखाहैकि जीवन में हमें जहां असीम खुशियां मिलती हैं, तो दुःख भी अपार मिलता है. सुख-दुःख जीवन के दो अहम पहलू हैं. जब हम सुखी होते हैं तो हम अपनी खुशियों को अपने सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों और अपनों के साथ बांटते हैं पर जब हमारे जीवन में विपदा आती है, उस वक्त बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो हमारे साथ खड़े होते हैं। उस समय हमें यह अहसास हो जाता है कि कौन इंसान अपना है और कौन पराया है. चाणक्य नीति के लेखक और महान विद्वान आचार्य चाणक्य ने ’चाणक्य नीति’ में बताया है कि वह कौन से हालात हैं जो हमें यह बताती है कि कौन सा इंसान हमारे लिए अच्छा करता है और कौन बुरा.

आज आपकी कांग्रेस पार्टी की सहयोगी पार्टी राजद के प्रमुख लालु प्रसाद जी देश के सबसे चर्चित चारा घोटाला के एक मामले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में कैदी नंबर 3351 बनकर अपनी सजा काट रहे हैं.ऐसे में अब तक आपका जेल पहुंचकर उनको सांत्वना नहीं देना ’चाणक्य नीति’ के विरुद्ध है. वैसे आपने सजायाफ्ता सांसदों और विधायकों को बचाने के लिए लाये गये अध्यादेश को बकवास बताते हुए उसे फाड़कर फेंकने का भी काम किया था. परंतु इसके बाद आपने भ्रष्टाचार के आरोपी और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ एक होटल में खाना भी खाया.ऐसे में आपको या तो अपने मित्र तेजस्वी के पिता और अपनी सहयोगी पार्टी के प्रमुख लालु जी से जेल में मिलने आना चाहिए और ’चाणक्य नीति’ का ही नहीं अपने ’मित्र धर्म’ का भी निर्वाह करना चाहिए या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए.

नीरज ने आगे लिखा है कि अब समय आ गया है कि इस तरह की बकवास चीजों पर रोक लगायी जाए. भ्रष्टाचार से लड़ना है तो हमें इस तरह के छोटे समझौते नहीं करने चाहिए. शायद इस बयान को आप भूल गये होंगे परंतु यह बयान भी आपका ही है, जिसे आपने अध्यादेश फाड़ने के बाद पत्रकारों से कहा था.वैसे, लालू जी का जेल जाना कानूनी प्रक्रिया है और अपनी करनी का फल है. ऐसे में सजायाफ्ता लालू जी का जेल जाना एक नजीर भी है कि कोई कितना भी बड़ा हो, कानून सबके लिए एक समान है.

ऐसे एक शुभचिंतक के नाते मुझे, आपको बताना भी फर्ज है कि जेल मैनुअल के मुताबिक एक सप्ताह में किसी कैदी से तीन लोग ही मिल सकते हैं। ऐसे में आप अपने सहयोगी दल के वर्तमान ’सर्वेसर्वा’ को और जेल प्रशासन को अपने आने की पहले ही सूचना दे देंगे. वैसे, आप एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं, ऐसे में आप अपने ’आईकॉन’ या ’राजनीतिक गुरु’ से विशेष परिस्थिति में भी जेल में मुलाकात कर राजनीति के नए गुर सीख सकते हैं. बशर्ते इसके लिए आपको सक्षम न्यायालय से आदेश प्राप्त करना होगा.

नीरज के इस पत्र के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि जदयू के प्रवक्ता यह पत्र नीतीश कुमार को क्यों नहीं लिखते हैं कि नीतीश जी अपने बड़े भाई से जेल में मिलने कब जा रहे हैं. नीतीश जी राज्य की जनता को बताएं, लोग जानना चाह रहे हैं कि लालू को नीतीश बड़ा भाई कहते थे. उनके घर खाना खाने जाते थे. उनके साथ मिलकर महागठबंधन में सरकार भी चलाया. वह पत्र लिखकर नीतीश जी से पूछें कि वह लालू यादव से मिलने जेल में कब जा रहे हैं. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि जब नीतीश जी, इन सारे प्रश्नों का जवाब दे देंगे. तब कांग्रेस राहुल गांधी के कार्यक्रम के बारे में बतायेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ऐसा पत्र लिखकर जदयू के प्रवक्ता नीतीश कुमार की छीछालेदर करवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-
लालू के जेल जाने पर मुगालते में हैं कुछ राजनेता और पार्टियां, लेकिन काश ऐसा होता…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें