तेजस्वी ने जदयू के बड़े राजनेता पर इशारों में किया हमला, ट्वीट कर लिखी यह लाइन
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल जाने के बाद से बिहार में बयानबाजी का दौर जारी है. सोशल मीडिया के माध्यम से नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं, वहीं मौका लगने पर मीडिया के सामने भी बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में लालू के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल जाने के बाद से बिहार में बयानबाजी का दौर जारी है. सोशल मीडिया के माध्यम से नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं, वहीं मौका लगने पर मीडिया के सामने भी बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में लालू के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर बिहार में सियासी सरगर्मी तेज होने की संभावना है.
राजनीति में सबसे ज़्यादा पलटी मारने का अवॉर्ड होता तो किसे मिलता?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 8, 2018
तेजस्वी ने आज अपने ट्वीट में लिखा है कि राजनीति में सबसे ज्यादा पलटी मारने का अवार्ड होता, तो किसे मिलता ? तेजस्वी ने इस ट्वीट के बहाने महागठबंधन टूटने और जदयू के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बारे में अपनी बात कही है.
सत्य की प्रतिज्ञा झूठ की परीक्षा से, ना कभी डरी है ना कभी डरेगी। pic.twitter.com/jqR0cRXix5
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 8, 2018
तेजस्वी ने एक और ट्वीट किया है और लिखा है कि सत्य की प्रतिज्ञा झूठ की परीक्षा से, ना कभी डरी है, न कभी डरेगी.
झाड़-फूँक व जादू-टोने से ईमानदारी साबित करने वाले भाजपाई मंत्र “हमारे साथ आइये नहीं तो आपको बर्बाद कर देंगे” को मानने की बजाय मैं सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के लिए खुशी-खुशी लड़ते हुए मरना पसंद करूंगा।
सबको नीतीश समझा है का??
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 6, 2018
वहीं इससे पूर्व लालू यादव ने अपने एक ट्वीट में भाजपा पर हमला बोलते हुए लिखा है कि झाड़-फूंक व जादू-टोने से ईमानदारी साबित करने वाले भाजपाई मंत्र हमारे साथ आइए नहीं तो आपको बर्बाद कर देंगे को मानने की बजाय मैं सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के लिए खुशी-खुशी लड़ते हुए मरना पसंद करूंगा. सबको नीतीश समझा है का?
यह भी पढ़ें-
JDU नेता ने लिखा राहुल गांधी को खुला पत्र, ठंड में बढ़ी बिहार में सियासी सरगर्मी …