15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इकलौती बुआ के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए तेज प्रताप-तेजस्वी, लालू हो सकते हैं नाराज, पढ़ें

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बहन के अंतिम संस्कार में दोनों बेटे तेज और तेजस्वी भी शामिल नहीं हुए. जानकारी के मुताबिक लालू यादव की इकलौती बहन गंगोत्री देवी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया जा रहा है कि गंगोत्री देवी के […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बहन के अंतिम संस्कार में दोनों बेटे तेज और तेजस्वी भी शामिल नहीं हुए. जानकारी के मुताबिक लालू यादव की इकलौती बहन गंगोत्री देवी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया जा रहा है कि गंगोत्री देवी के शव को रविवार की रात में ही गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के चक्रपाण गांव पहुंचा दिया गया था. स्थानीय लोगों की मानें, तो लोग यह सोच रहे थे कि अपनी इकलौती बुआ के अंतिम संस्कार में दोनों भतीजे पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गंगोत्री देवी पंचतत्व में विलीन हो गयीं.

इससे पूर्व, गंगोत्री देवी की मौत की सूचना देने के लिए तेजस्वी यादव ने रविवार को जेल प्रशासन के दूरभाष नंबर पर फोन किया, लेकिन जब फोन रिसीव नहीं किया गया, तो बाद में विधायक भोला यादव को गंगोत्री देवी की मौत की सूचना देते हुए कहा गया कि पिताजी तक यह सूचना पहुंचा दें. इसके बाद भोला यादव ने जेल अधीक्षक के जरिये लालू प्रसाद तक सूचना भिजवायी. इस संबंध में विधायक भोला यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहन गंगोत्री देवी की मौत की खबर जेल प्रशासन को दी गयी. जेल प्रशासन को सूचना मिलने पर जेल अधीक्षक के माध्यम से लालू प्रसाद तक खबर पहुंचायी गयी. खबर मिलने पर लालू प्रसाद की आंखों में आंसू आ गये.

कहा यह जा रहा था कि लालू को अपनी बड़ी बहन से बहुत लगाव था. पैरोल पर बाहर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उम्मीद है पैरोल के बजाये उच्च अदालत से जमानत के लिए गुहार लगायी जायेगी. मालूम हो कि सोमवार को गंगोत्री देवी का अंतिम संस्कार किया जाना है. इसलिए लालू प्रसाद का अंतिम संस्कार के मौके पर उपस्थित होना मुश्किल है. गंगोत्री देवी के परिजनों की मानें, तो उन्हें पूरा विश्वास था कि तेजस्वी और तेज प्रताप जरूर आयेंगे, लेकिन वह नहीं आये. घरवालों ने गंगोत्री देवी का शव घर पर रखकर घंटों इंतजार किया. कई घंटे इंतजार करने के बाद गंगोत्री देवी के शव को उनके सबसे छोटे बेटे बैरिस्टर यादव ने मुखाग्नि दी. पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि किसी न किसी को शामिल होना चाहिए था, लालू सुनेंगे, तो बहुत नाराज होंगे.

बताया जा रहा है कि गांव में गंगोत्री देवी का शव पहुंचने के बाद सैकड़ों लोग वहां जमा हो गये. लालू यादव की भतीजी और गंगोत्री देवी की बेटी निर्मला देवी ने मीडिया को बताया कि उनके मां की उम्र सत्तर वर्ष थी. निर्मला देवी के मुताबिक लालू के दोनों पुत्रों को यहां आना था. निर्मला ने बताया कि बड़ी बहन लालू को बहुत मानती थीं और रात में उठकर अचानक लालू से फोन पर बात करने की जिद करती थीं. लालू के जेल जाने के सदमे ने जान ले ली. लालू की सजा के बाद गंगोत्री देवी काफी उदास हो गयी थीं, वह लोगों से कहती थीं कि उनका भाई निर्दोष है. उधर, इस अंतिम संस्कार में राजद का कोई जिला स्तर का नेता भी शामिल नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें-
JDU नेता ने लिखा राहुल गांधी को खुला पत्र, ठंड में बढ़ी बिहार में सियासी सरगर्मी …

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें