सुशील मोदी का ट्वीट : कानून के लंबे हाथों ने लालू प्रसाद को वहीं पहुंचा दिया, जहां उन्हें होना चाहिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है.सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि राजद के लोग कभी भाजपा तो कभी न्यायपालिका को निशाना बनाकर जो सामाजिक तनाव पैदा करना चाहते हैं, उसमें उन्हें कभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 10:07 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है.सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि राजद के लोग कभी भाजपा तो कभी न्यायपालिका को निशाना बनाकर जो सामाजिक तनाव पैदा करना चाहते हैं, उसमें उन्हें कभी कामयाबी नहीं मिलेगी.उन्हाेंनेआगे लिखा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सम्मानित होने पर उन्हें बधाई देने के बजाए विपक्ष के नेता उन पर अमर्यादित टिप्पणी कर खुद अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं. अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा है, लालू प्रसाद जैसे आदतन घोटालेबाजों को कानून के लंबे हाथों ने वहीं पहुंचा दिया है, जहां उन्हें होना चाहिए.

सुशील मोदी नेसाथ ही कहा, ऐसे लोग कभी भाजपा में नहीं रह सकते. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के जो उच्च मानक स्थापित किये हैं, उसमें नीतीश कुमार ही हमारे स्वाभाविक मित्र हो सकते हैं. लालू प्रसाद भूल गये कि नीतीश की स्वच्छ छवि ने उनकी राजनीति को सहारा दिया था.

सुशीलमोदी नेएकऔर ट्वीट किया है, जिसमेंउन्होंने लिखा है, सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और स्वच्छता के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जम्मू बुलाकर उन्हें पहले मुफ्ती मोहम्मद सईद पुरस्कार से सम्मानित किया. इससे पहले बोधगया में धर्मगुरु दलाई लामा ने सामाजिक सुधार के कार्यों के लिए नीतीश कुमार को आशीर्वाद दिया. लालू प्रसाद ने चारा घोटाला कर बिहार को शर्मसार किया वहीं नीतीश कुमार ने मान बढ़ाया.

ये भी पढ़ें… नेताओं को लगता है वे केवल बिना काम के आराम करने के लिए राजनीति में हैं : नीतीश

Next Article

Exit mobile version