संस्था गतिविधियों का करें विस्तार : राज्यपाल
पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को राजभवन में ‘बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद्’ की बैठक हुई. बैठक में संस्था की गतिविधियों की समीक्षा हुई तथा भविष्य की कार्य योजनाओं पर विचार हुआ. बैठक में राज्यपाल ने कहा कि संस्था को अपनी गतिविधियों का विस्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य के […]
पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को राजभवन में ‘बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद्’ की बैठक हुई. बैठक में संस्था की गतिविधियों की समीक्षा हुई तथा भविष्य की कार्य योजनाओं पर विचार हुआ.
बैठक में राज्यपाल ने कहा कि संस्था को अपनी गतिविधियों का विस्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य के समाज कल्याण विभाग, विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों व खासकर ‘यूनिसेफ’ के साथ समन्वय स्थापित कर परिषद को बच्चों के लिए किये जानेवाले कल्याणकारी कार्यों को बहुमुखी बनाना चाहिए. बैठक में सदस्यों के सुझाव पर सर्वसम्मत यह निर्णय लिया गया कि पटना के आर ब्लॉक स्थित मंद बुद्धि शिशु संस्थान का नाम बदल कर ‘बौद्धिक दिव्यांग शिशु संस्थान’ किये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद, राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष अजित कुमार सिंह, अपर सचिव विजय कुमार आदि उपस्थित थे.