पटना : राज्य के 814 मदरसों के सभी बच्चों को भी अब मध्याह्न भोजन मिलेगा. मदरसे के बच्चे भी खिचड़ी समेत अंडा और फलों का स्वाद ले सकेंगे. यह निर्णय सोमवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने लिया. प्रदेश में 1128 अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों में मध्याह्न भोजन योजना पहले से ही चल रही है, लेकिन 814 मदरसा जिसे राज्य सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है, वहां मिड-डे-मील योजना नहीं चलती थी.
ऐसे में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वैसे सभी प्रारंभिक विद्यालय जिसे राज्य सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जाती है, वहां मध्याह्न भोजन योजना चलायी जाये. इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को यह निर्णय लिया गया. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से मौजूद रहनेवाले छात्र-छात्राओं की संख्या की जिला वार मांग की है.