आरा के विधायक के सरकारी आवास के गैराज में लगी आग

पटना : बेली रोड चिड़ियाखाना गेट संख्या एक के आरा के विधायक मो नवाज आलम के गैराज में सोमवार की शाम भीषण आग लग गयी. इस अगलगी में गैराज में रखा फर्नीचर, कंबल, बैग व अन्य सामान जल कर खाक हो गया. आग लगते ही घर में हंडकंप मच गया. घटना के दौरान विधायक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 8:51 AM
पटना : बेली रोड चिड़ियाखाना गेट संख्या एक के आरा के विधायक मो नवाज आलम के गैराज में सोमवार की शाम भीषण आग लग गयी. इस अगलगी में गैराज में रखा फर्नीचर, कंबल, बैग व अन्य सामान जल कर खाक हो गया. आग लगते ही घर में हंडकंप मच गया.
घटना के दौरान विधायक की पूरी फैमिली घर से बाहर आ जाने से सभी सुरक्षित बच गए. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. इसी दौरान गैराज से सामान निकालने के क्रम में विधायक के चालक लव कुमार का हाथ जल गया. हालांकि लोगों व वहां मौजूद विधायक के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. एक निजी मैकेनिक ने बिजली कनेक्शन काट दिया.
खास बात यह है कि इस अगलगी की घटना की जानकारी फायरब्रिगेड को नहीं हो पायी. विधायक मो नवाज आलम ने बताया कि उन लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी, लेकिन पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को भी जानकारी नहीं दी गयी. इसके साथ ही उन्होंने बिजली विभाग पर भी आरोप लगाया है कि डायरेक्ट तार को आवास के इलेक्ट्रिक पैनल से जोड़ दिया गया है और इस बात की शिकायत वे पूर्व में पेसू के अधिकारियों से कर चुके है.
इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगने से हुई घटना : बताया जाता है कि शाम में अचानक ही इलेक्ट्रिक पैनल धूं-धूं कर जलने लगा और आवाज करने लगा. आग तार के माध्यम से पूरे गैराज में फैलने लगी और वहां रखे फर्नीचर व अन्य सामान को अपनी आगोश में लेने लगा. इस दौरान आग लगातार बढ़ता जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version