लालू के परिवार से सहानुभूति रखते हैं एनडीए घटक दल के यह नेता, दिया बयान
पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल जाने के बाद बयानबाजी और टिका-टिप्पणी का दौर जारी है. कई नेता लालू के पक्ष में बयान दे रहे हैं, वहीं कई नेता उनके करनी की सजा बता रहे हैं. इस बीच एनडीए में शामिल रालोसपा नेता और […]
पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल जाने के बाद बयानबाजी और टिका-टिप्पणी का दौर जारी है. कई नेता लालू के पक्ष में बयान दे रहे हैं, वहीं कई नेता उनके करनी की सजा बता रहे हैं. इस बीच एनडीए में शामिल रालोसपा नेता और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने लालू परिवार के लिए सहानुभूति वाला बयान देकर बिहार में सियासी सरगर्मी तेज कर दी है.
मीडिया से बातचीत में कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद अब इतिहास हो गये हैं. उनके बारे में बहुत टिप्पणी की जरूरत नहीं है, पर उनके परिवार के लोगों को जो परेशानी हो रही है उससे हमें सहानुभूति है. उनके परिवार को अभी लंबी लड़ाई लड़नी है, लिहाजा उनको न्यायिक लड़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद अब इतिहास हो गए हैं.
सोमवार को राजधानी पटना में रालोसपा अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जातीय जनगणना को सार्वजनिक कराने की हर पहल करेंगे. संसद में तो सवाल उठाते ही रहे हैं, सरकार में भी पहल करेंगे. यह हमारी पार्टी की पुरानी मांग है. सामाजिक न्याय को मुकम्मल तौर पर लागू करना हमारा उद्देश्य है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : सालों से सियासत में चूड़ा-दही का सामूहिक भोज देते आ रहे हैं JDU के यह नेता, जानें