बिहार : सुशील मोदी बताएं कि दलित हिंदू हैं या नहीं : शिवानंद

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मुसलमानों में बहुविवाह को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने सुशील कुमार मोदी से पूछा है कि उनकी पार्टी दलितों को हिंदू मानती है या नहीं? जहां तक मोदी जी की चिंता का सवाल है तो इस महंगाई के जमाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 6:20 AM
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मुसलमानों में बहुविवाह को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने सुशील कुमार मोदी से पूछा है कि उनकी पार्टी दलितों को हिंदू मानती है या नहीं? जहां तक मोदी जी की चिंता का सवाल है तो इस महंगाई के जमाने में एक बीबी के साथ एकल परिवार चलाना तो हिमालय पर चढ़ने के समान है. अब चार बीबी कौन रखता है.
जिस प्रकार भीमा कोरेगांव में हिंदुत्ववादियों ने दलितों पर हमला किया, इससे तो यही साबित होता है कि वे लोग दलितों को हिंदू नहीं मानते. केंद्र में सुशील मोदी की पार्टी की सरकार बनने के बाद तो दलित विरोधी घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है. तथाकथित गोरक्षकों के शिकार मुसलमान और दलित दोनों हो रहे हैं.
दलितों को न्याय का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले देश की सुरक्षा के लिए खतरा माने जा रहे हैं. सुशील मोदी की जमात इंसानों के बीच बराबरी के सिद्धांत को नहीं मानती है. इनका यकीन भारतीय संविधान में नहीं है.
ये लोग संविधान को बदलकर मनु स्मृति के आधार पर शासन चलाना चाहते हैं. जातीय गैरबराबरी को मिटाकर सामाजिक समता के आधार पर हिंदू समाज को संगठित करना इनका मकसद नहीं है. ये मुसलमानों और इसाइयों के खिलाफ नफरत फैलाकर हिंदू वोट बैंक बनाना चाहते हैं. राजद इनके मंसूबों को बिहार की धरती पर पूरा होने नहीं देगा. हम जनता के बीच इनको बेनकाब करेंगे.

Next Article

Exit mobile version