बिहार : नौ शहरों में खुलेंगे नये यातायात थाने, 1485 नये पद बनाये गये
होंगे दो लाख से अधिक आबादी वाले पटना : प्रदेश में यातायात नियंत्रण के लिए दो लाख से अधिक आबादी वाले नौ शहरों में नये थाने खुलेंगे. इसके लिए बिहार सरकार ने 1485 नये पद बनाये हैं. इसमें मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ (नालंदा जिला), दरभंगा, पूर्णियां, आरा (भोजपुर जिला), बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर, छपरा (सारण जिला) शामिल हैं. […]
होंगे दो लाख से अधिक आबादी वाले
पटना : प्रदेश में यातायात नियंत्रण के लिए दो लाख से अधिक आबादी वाले नौ शहरों में नये थाने खुलेंगे. इसके लिए बिहार सरकार ने 1485 नये पद बनाये हैं. इसमें मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ (नालंदा जिला), दरभंगा, पूर्णियां, आरा (भोजपुर जिला), बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर, छपरा (सारण जिला) शामिल हैं. इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, आशुलिपिक, हवलदार, सिपाही, चालक सिपाही पदों का सृजन किया गया है.
बिहार में कुल 12 नगर निगम हैं. सभी नगर निगम की जनसंख्या दो लाख से अधिक है. वर्तमान में पटना में दो, गया में दो तथा भागलपुर में एक यातायात थाना कार्यरत हैं. प्रदेश के सभी 12 नगर निगमों, जिनकी आबादी दो लाख से अधिक है, में से नौ जिलों के नगर निगमों में यातायात नियंत्रण के लिए थाना स्थापित किया जायेगा. इस बाबत गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
नौ शहरों में विभिन्न कोटि के पदों पर 65 करोड़ एक लाख 40 हजार सात सौ 76 रुपये खर्च होंगे. उप सचिव दुर्गेश कुमार पांडेय ने स्पष्ट किया है कि नगर निगम के लिए अधिसूचित किये गये शहरी क्षेत्र ही यातायात थानों का कार्यक्षेत्र होगा. यातायात थाना संबंधित जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के सीधे नियंत्रण में कार्य करेगा.
ये पद बनाये गये
पदनाम संख्या
पुलिस उपाधीक्षक 09
पुलिस निरीक्षक 09
पुलिस अवर निरीक्षक 72
आशुलिपिक 09
हवलदार 270
सिपाही 1080
चालक सिपाही 36