ट्रक ने दो को रौंदा, एक की मौत, दूसरा जख्मी
बिक्रम : मंझौली गांव के समीप मंगलवार को ट्रक ने बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद डाला, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान दुल्हिनबाजार थाना के एनखां गांव निवासी नवल भगत के 23 वर्षीय पुत्र कुंदन […]
बिक्रम : मंझौली गांव के समीप मंगलवार को ट्रक ने बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद डाला, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मृतक की पहचान दुल्हिनबाजार थाना के एनखां गांव निवासी नवल भगत के 23 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. घायल की पहचान विजय भगत के 22 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि ये दोनों पटना से बैगन का पौधा लेकर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान मंझौली गांव के समीप ट्रक के चपेट में आ गये. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़ कर भाग गया.
बिक्रम पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी सूचना परिजनों को दिया. जहां जख्मी के पिता विजय भगत ने ट्रक व चालक पर मामला दर्ज कराया है. गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व भी मृतक के एक भाई की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. मृतक का पूरा परिवार खेती पर आश्रित है.