profilePicture

असुरक्षित ढंग से बेची जा रही मांस-मछली

पटना : राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में काफी दिनों से खुले में मांस-मछली की बिक्री की जा रही है. चाहे कंकड़बाग हो या पाटिलपुत्र, आर ब्लॉक हो या राजापुल और शेखपुरा या फिर मीठापुर सभी जगहों पर नियमों को धत्ता बताते हुए खुले में मांस बेचे जा रहे हैं. मांस-मछली के अपशिष्ट फेंक दिए जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 8:32 AM
पटना : राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में काफी दिनों से खुले में मांस-मछली की बिक्री की जा रही है. चाहे कंकड़बाग हो या पाटिलपुत्र, आर ब्लॉक हो या राजापुल और शेखपुरा या फिर मीठापुर सभी जगहों पर नियमों को धत्ता बताते हुए खुले में मांस बेचे जा रहे हैं.
मांस-मछली के अपशिष्ट फेंक दिए जाने सड़क के दोनो तरफ गंदगी का अंबार तो लगा ही रहता है. बरसात और ठंड के मौसम में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है. अभी कई सारी बीमारियां देखने को मिल रही है. अस्पतालों से लेकर घरों में टाइफाइड और जांडिस के रोग इसकी वजह से देखे जा रहे हैं. इस बीच जिम्मेवारों को ध्यान नहीं है.
स्लॉटर हाउस खोलने की पटना नगर निगम की योजनाएं अभी तक फाइलों में ही कैद है. इसके कारण अभी तक राजधानी में खुले में ही मांस मछली बेचे जा रहे हैं. जबकि कपड़ों से ढक कर ही मांस मछली बेचने का नियम बना हुआ है. खुले में मांस बिक्री का ज्यादातर इलाका गंदा होता है. साफ सफाई के अभाव के कारण बैक्टेरिया पैदा होते हैं, जिससे ना केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है, बल्कि यह आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
एनएमसीएच में ठंड से बुजुर्ग की मौत
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में उपचार के दरम्यान ठंड से 61 वर्षीय वृद्ध गुंजेश्वर नाथ सहाय की मृत्यु हो गयी. दरअसल हमाम के मानस पथ निवासी गुंजेश्वर नाथ सहाय को ठंड लगने के बाद उपचार के लिए श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल लाया गया था. जहां स्थिति गंभीर होने पर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था. वहीं इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version