नमामि गंगे में मनेर से मोकामा तक लगाये जायेंगे फलदार पौधे
पटना : नमामि गंगे योजना के तहत पटना के मनेर से मोकामा तक गंगा नदी के तट पर पौधारोपण किया जायेगा. नदी के जल स्तर की वृद्धि, कटाव कम करने और नदी के पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिति में सुधार करने के लिए लगभग सौ किमी के दायरे में वन लगाये जायेंगे. वानिकीकरण कार्यक्रम में ट्रॉयल […]
पटना : नमामि गंगे योजना के तहत पटना के मनेर से मोकामा तक गंगा नदी के तट पर पौधारोपण किया जायेगा. नदी के जल स्तर की वृद्धि, कटाव कम करने और नदी के पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिति में सुधार करने के लिए लगभग सौ किमी के दायरे में वन लगाये जायेंगे.
वानिकीकरण कार्यक्रम में ट्रॉयल के तौर पर दो हजार पौधे लगा दिये गये हैं और अब इसे पूरे इलाके में इंप्लीमेंट किया जायेगा. पहले चरण की कार्ययोजना बन चुकी है. अब इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारी चल रही है. वन प्रमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि गंगा के तट पर वृहद पौधारोपण कराया जायेगा.