प्रभात खबर का विंटर कार्निवल 20 जनवरी को, पटनाइट्स को अपनी ताल पर झुमाने आ रहा रॉक बैंड EKA

पटना : प्रभात खबरकीओर सेपटना शहर के वीर चंद पटेल मार्ग पर स्थित न्यू पटना क्लब में शनिवार 20जनवरी को संध्या शाम पांच बजेसे विंटर कार्निवल का आयोजनकिया जा रहा है. इस कार्निवल में ईका म्यूजिक बैंड ग्रुप आपको मस्ती के मूड में लाने के लिए मजबूर कर देंगे. प्रभात खबर द्वारा आयोजित इस कार्निवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 7:20 PM

पटना : प्रभात खबरकीओर सेपटना शहर के वीर चंद पटेल मार्ग पर स्थित न्यू पटना क्लब में शनिवार 20जनवरी को संध्या शाम पांच बजेसे विंटर कार्निवल का आयोजनकिया जा रहा है. इस कार्निवल में ईका म्यूजिक बैंड ग्रुप आपको मस्ती के मूड में लाने के लिए मजबूर कर देंगे. प्रभात खबर द्वारा आयोजित इस कार्निवल में बिना पासके इंट्री को वर्जित किया गया है. विंटर कार्निवल में हिस्सा लेने के लिएप्रभात खबर में प्रवेश की प्रक्रिया दी गयी है.

प्रभात खबर के विंटर कार्निवल में दुनिया की जानी-मानी ईका म्यूजिक बैंड अपनी प्रस्तुति देगी. ईका बैंड में जाने-माने गिटार वादक हितेश रिक्की मदान, की-बोर्ड्स पर बेंजामिन बेेेजो और बास पर लोकेशमदान होंगे. बताते चलें किईकाम्यूजिकबैंड दुनिया के कई बड़े शहरों में अपनी प्रस्तुति देकर करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकी है. ईका बैंड के सदस्य अबराजधानी के युवाओं को अपनी म्यूजिक बैंड पर थिरकाने और मदहोश करने लिए पटना आ रहे हैं.

यहां करें संपर्क : अगर आप विंटर कार्निवाल में प्रवेश चाहते हैं, तो गेट पाससेसंबंधित जानकारी के लिए प्रभात खबर के दफ्तर में संपर्क करें. आप हमारे प्रभात खबर के कार्यालय के फोन नंबर पर कॉल करके भी संपर्क कर सकते हैं. नंबर है : 0612-2540550-80

Next Article

Exit mobile version