बिहार : सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा पांच मार्च से….देखें परीक्षा कार्यक्रम
पटना : सीबीएसई ने बुधवार को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी. दोनों परीक्षाएं 5 मार्च से आरंभ हो रही हैं. परीक्षा एक ही पाली में होगी. अब तक दो पाली में परीक्षा की अटकलें लगायी जा रही थीं. परीक्षा पहली पाली में सुबह 10:30 बजे से आरंभ होगी. 12वीं की […]
पटना : सीबीएसई ने बुधवार को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी. दोनों परीक्षाएं 5 मार्च से आरंभ हो रही हैं. परीक्षा एक ही पाली में होगी. अब तक दो पाली में परीक्षा की अटकलें लगायी जा रही थीं. परीक्षा पहली पाली में सुबह 10:30 बजे से आरंभ होगी. 12वीं की परीक्षा 12 अप्रैल तक चलेगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त हो जायेगी.
जानकार बताते हैं कि इस बार परीक्षा कार्यक्रम को भी इस तरह से तैयार किया गया है कि परीक्षार्थी पहले ही दिन से प्रेशर में न आयें. इसे ध्यान में रखते हुए 12वीं के परीक्षार्थियों की पहले दिन इंगलिश विषय की परीक्षा है, जबकि पिछले वर्षों तक विज्ञान के विषय हुए करते थे.
इसी तरह 10वीं के परीक्षार्थियों की 6 मार्च को हिंदी की परीक्षा है. बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी लखन लाल मीणा ने बताया कि 10वीं व 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट वेबसाइट www.cbse.nic.in पर अपलोड कर दी गयी है. छात्र व अभिभावक वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा कार्यक्रम 10वीं
-5 मार्च : इंफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी, डायनेमिक ऑफ रिटेल, इंफो टेक्नोलॉजी, सिक्यूरिटी, ऑटोमोबाइल टेक, इंटर टू एफएमजी, इंटर टू टूरिज्म, ब्यूटी एंटी एंड वेलेन, इंट्रोडक्टरी एग्रिक, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ओपेरा, बैंकिंग एंड एंश्योरेंस .
-6 मार्च : हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी
-8 मार्च : फाउंडेशन ऑफ आईटी
-10 मार्च : एनसीसी, एलेम बुक-के एंड एससी, इ-पब्लिश एंड ए-ऑफ
-12 मार्च : इंग्लिश कम्यूनिकेटिव, इंग्लिश लिटलेचर एंड लैंग्वेज
-14 मार्च : कार्नेटिक म्यूजिक वोक, कार्नेटिक म्यूजिक मेल इंस, हिंदी म्यूजिक वोकल, हिंदी म्यूजिक मेल इंस व अन्य
-16 मार्च : साइंस थ्योरी
-19 मार्च : अरेबिक, तिब्बतियन, नेपाली, हेल्थ केयर सर्विस
सीबीएसई परीक्षा कार्यक्रम
20 मार्च : उर्दू कोर्स-ए, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगू-एपी, सिंधी, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, ओड़िया, असमी, कन्नड़, जर्मन, रसियन, परसियन, लिंबु, लेप्चा, बोडो, टंगखुल, जापानी, भूटिया, स्पेनिश, कश्मीरी, मिजो, भाषा मेलायु, रइ
22 मार्च : सोशल साइंस
24 मार्च : होम साइंस
28 मार्च : मैथेमेटिक्स
2 अप्रैल : फ्रेंच, कॉम्यूनिकेटिव संस्कृत, उर्दू कोर्स-बी
3 अप्रैल : तेलगू-तेलंगाना, एलम ऑफ बिजनेस
4 अप्रैल : पेंटिंग
12वीं
5 मार्च : इंग्लिश इलेक्टिव-एन, इंग्लिश इलेक्टिव-सी, इंग्लिश कोर
6 मार्च : डांस कत्थक, भरतनाट्यम, ओडिसी, टोपोग्राफी, माइक्रो बायोलॉजी, डार्क रूम टेक्निक, एनॉटोमी एंड फीजियो, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, क्लिनीकल बायोकेम, रिटेल सर्विस, इंफॉरमेशन स्टोरेज, फंडामेंटल ऑफ टीआर, इंट्रोडक्शन टू एचओ, म्यूजिक एस्थेटिक्स, जर्मन कंस्ट्रक्शन, ट्रेडिशनल इंडियन, सेल्समैनशिप, इलेक्ट्रीकल मशीन, कैपिटल मार्केट
7 मार्च : फिजिक्स, ऑप्टिक्स, क्लिनिकल बायो केमेस्ट्री, प्राइमरी हेल्थ केयर, फ्रंड ऑफिस ओपेरा, म्यूजिक प्रोडक्शन
8 मार्च : फैशन स्टडी, एप्लायड फिजिक्स, बायो-ऑप्थेलमिक, फंड ऑफ नर्सिंग-2, जर्नल फिजिक्स, फूड एंड वेभरेज, बेकरी, बेसिक हॉर्टिकल्चर, कॉस्ट एकाउंटिंग, सिक्यूरिटी
9 मार्च : बिजनेस स्टडी, फ्लोरी कल्चर
10 मार्च : मल्टीमीडिया एंड वेव, एनसीसी, ऑफ कम्यूनिकेशन, ब्यूटी एंड हेयर
12 मार्च : संगीत, कॉमन हेल्थ नर्सिंग
13 मार्च : केमेस्ट्री
14 मार्च : पेंटिंग, ग्राफिक्स, स्कप्चर, कॉमर्शियल ऑर्ट
15 मार्च : एकाउंटेंसी
17 मार्च : जियोगराफी, बायो-टेक्नोलॉजी, मैट एंड चाईल्ड नर्सिंग-2
19 मार्च : विभिन्न भारतीय व विदेशी भाषाएं
20 मार्च : हिस्ट्री
21 मार्च : मैथेमेटिक्स
22 मार्च : इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, हैरिटेज क्रॉफ्ट, ह्यूमन राइट्स एंड जीएस, लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल केमिकल
23 मार्च : इंफॉरमेटिक प्रैक्टिस, कंप्यूटर साइंस
24 मार्च : मास मीडिया स्टडी, टॉपोग्राफी एंड सीए इंजीनियरिंग
26 मार्च : इकोनॉमिक्स
27 मार्च : फिलॉस्पी, बायोलॉजी, ऑटोशॉप, कम्यूनिटी हेल्थ, फूड सर्विस, कंफेक्शनरी, डिजाइन एंड इनोवेशन, फेब्रिक स्टडी, प्रिंडेट टेक्सटाइल, इलेक्ट्रीकल एप्लीकेशन
28 मार्च : एग्रिकल्चर, ग्राफिक डिजाइन, नो ट्रेड एंड प्रैक्टिस, शॉर्टहैंड इंग्लिश एंड हिंदी, इंजीनियरिंग साइंस, लाइब्रेरी सिस्टम एंड बैंकिंग, डाटा बेस मैनेजमेंट
2 अप्रैल : हिंदी इलेक्टिव, गुजराती, नेपाली, कश्मीरी, हिंदी कोर
3 अप्रैल : उर्दू इलेक्टिव, पंजाबी, तमिल, सिंधी, मराठी, मणिपुरी, मलयालम, असमी, कन्नड़, उर्दू कोर
4 अप्रैल : थिएटर स्टडी, एसी एंड रेफरीजरेशन, ऑफथेलेमिक टेक, लैब मेडिसीन, एनॉटॉमी, फिजियोलॉजी, इंजीनियरिंग मशीन
5 अप्रैल : साइकोलॉजी, एसी एंड रेफरीजरेशन-2, लेबोरेटरी मेडिसीन, एडवांस फ्रंट ऑफिस, ओलेरी कल्चर, बिजनेस ऑपरेशन एडमिन, बेसिक पैटर्न डेव, टैक्सेशन, इंश्योरेंस, ट्रबल शूटिंग-ए, डेरिवेटिव मार्केट
6 अप्रैल : पॉलिटिकल साइंस, ऑटो इंजीनियरिंग
7 अप्रैल : लीगल स्टडी, फूड प्रोडक्शन-1, ट्रैवल एजेंसी एंड पोमोलॉजी
9 अप्रैल : फिजिकल एजुकेशन
10 अप्रैल : सोशियोलॉजी
11 अप्रैल : एंटरप्रेन्योरशिप, फूड प्रोडक्शन-2, जियोस्पेटल टेक, रिटेल ऑपरेशंस, हॉलेस्टिक हेल्थ
12 अप्रैल : होम साइंस
(नोट : डेटशीट में त्रुटि हो सकती है, अत: वेबसाइट पर मिलान कर लें, अन्यथा परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी के लिए ‘प्रभात खबर’ जिम्मेदार नहीं होगा. )