एमसीआई की पीएमसीएच को फटकार इधर आईजीआईएमएस ने उठाये सवाल

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के बाद अब एमसीआई ने पीएमसीएच को फटकार लगायी है. पीएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी कोर्स और बाकी के कुछ विभागों में पीजी की पढ़ाई को लेकर एमसीआई ने आपत्ति दर्ज की है. एमसीआई की ओर से पीएमसीएच को भेजे गये पत्र में साफ आदेश जारी किया गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 8:58 AM
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के बाद अब एमसीआई ने पीएमसीएच को फटकार लगायी है. पीएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी कोर्स और बाकी के कुछ विभागों में पीजी की पढ़ाई को लेकर एमसीआई ने आपत्ति दर्ज की है. एमसीआई की ओर से पीएमसीएच को भेजे गये पत्र में साफ आदेश जारी किया गया है कि उनके द्वारा दी जा रही सुविधा न तो मरीजों और न मेडिकल पढ़ाई के लिए ही सही है. अस्पताल प्रशासन को उपकरण, इन्फ्रास्ट्रक्चर, लाइब्रेरी पर सवाल खड़ा करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश जारी किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया पत्र : आईजीआईएमएस प्रशासन ने एमसीआई की ओर से आये पत्र पर सवाल खड़ा कर दिया है. डॉ मनीष ने कहा कि एमसीआई ने जिन बिंदुओं पर कमियां दिखायी, वह बिल्कुल गलत है. इसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, बिहार स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा है. डॉ मनीष ने कहा कि अगर एमसीआई मान्यता देगी, तो बिहार में कई सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर मिल सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version