तेजस्वी पर जदयू का पलटवार, कहा- काश…आपके पास किसी यूनिवर्सिटी का अनुभव होता
पटना : बिहार में राजगीर स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी में घर्मा-धम्मा सम्मेलन के आयोजन को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अाज निशाना साधते हुए ट्वीटकिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, सीएम नीतीश नालंदा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं, लेकिन […]
पटना : बिहार में राजगीर स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी में घर्मा-धम्मा सम्मेलन के आयोजन को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अाज निशाना साधते हुए ट्वीटकिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, सीएम नीतीश नालंदा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं, लेकिन उनके पास विश्वविद्यालयों के छात्रों की समस्याओं को सुनने एवं उसके समाधान के लिए समय नहीं है.
Bihar CM attends Nalanda University programs but never listens to University’s students problem. He must spare sometime to meet them & address their issues.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 11, 2018
तेजस्वी यादव के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री रहते आप कितनी बार नालंदा विश्वविद्यालय के छात्रों से मिले. सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रयासों से ही नालंदा विश्वविद्यालय का गौरव वापस लौटा. काश.. आपके किसी विश्वविद्यालय का अनुभव होता.
बिहार के उपमुख्यमंत्री रहते आप कितनी बार नालंदा विश्वविद्यालय के छात्रों से मिले? सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रयासों से ही नालंदा विश्वविद्यालय का गौरव वापस लौटा। काश.. आपके पास किसी विश्वविद्यालय का अनुभव होता। https://t.co/bCZyN5kI0o
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) January 11, 2018
गाौर हो कि राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में गुरुवार से चौथा अंतरराष्ट्रीय धर्मा-धम्मा सम्मेलन शुरू हो गया. यह सम्मेलन 13 जनवरी तक चलेगा. तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया. सम्मेलन में राष्ट्रपति ने कहा किउन्हें आज इस बात की खुशी है कि आसियान देशों के साथ भारत के डायलॉग के 25वें वर्षगांठ पर 10 राष्ट्राध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में इस गणतंत्र दिवस पर उपस्थित रहेंगे.