आयकर विभाग ने रूबन हॉस्पिटल में दी दबिश

पटना : आयकर विभाग ने शहर के जाने-माने रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में टैक्स से संबंधित जांच को लेकर दबिश दी. गुरुवार की सुबह से शाम तक रूबन हॉस्पिटल की दोनों शाखाओं एसपी वर्मा रोड और पाटलीपुत्रा स्थित अस्पतालों में तमाम कागजातों की गहन जांच की गयी. इस दौरान हॉस्पिटल में इस बात की मुख्य रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 8:07 AM
पटना : आयकर विभाग ने शहर के जाने-माने रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में टैक्स से संबंधित जांच को लेकर दबिश दी. गुरुवार की सुबह से शाम तक रूबन हॉस्पिटल की दोनों शाखाओं एसपी वर्मा रोड और पाटलीपुत्रा स्थित अस्पतालों में तमाम कागजातों की गहन जांच की गयी. इस दौरान हॉस्पिटल में इस बात की मुख्य रूप से जांच की गयी कि वे डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को जो पेमेंट करते हैं उसमें उचित संख्या में टीडीएस की कटौती की जाती है या नहीं. इसके अलावा भी टैक्स से जुड़े अन्य सभी दस्तावेजों की जांच की गयी.
हालांकि अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टैक्स में कितने की गड़बड़ी मिली है. परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टैक्स में गड़बड़ी से जुड़े कुछ कागजात मिले हैं. इनकी गहनता से जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरी तरह से मामला स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल इनकम टैक्स की यह जांच छापेमारी नहीं है, बल्कि सर्वे ही कही जा रही है. कागजातों की जांच पूरी होने के बाद गड़बड़ी मिलने पर यह सर्च में तब्दील भी हो सकती है. फिलहाल आयकर विभाग इनके सभी बैंक खातों और हॉस्पिटल के एकाउंट समेत अन्य सभी कागजातों की जांच करने में जुटा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version