जेल मैनुअल के पालन को टार्चर बता रहे हैं लालू : सुमो

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चारा घोटाला मामले में बिरसा मुंडा जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव पर ट्वीट कर तंज कसा है. सुशील मोदी ने कहा है कि जेल मैनुअल के अनुसार सीमित लोगों से मुलाकात की सुविधा को लालू यादव उत्पीड़न कह कर प्रचारित कर रहे हैं. और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 12:27 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चारा घोटाला मामले में बिरसा मुंडा जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव पर ट्वीट कर तंज कसा है. सुशील मोदी ने कहा है कि जेल मैनुअल के अनुसार सीमित लोगों से मुलाकात की सुविधा को लालू यादव उत्पीड़न कह कर प्रचारित कर रहे हैं. और यह धमकी भी दे रहे हैं कि उन्हें खुली जेल में रखने पर नरसंहार होगा. न्यायपालिका पर भरोसा रखने का उनका बयान भरोसेमंद नहीं है.

अपने एक और ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि राजद ने अपने शासनकाल में पंचायतों-निकायों में आरक्षण दिये बिना चुनाव कराएं, संसद में महिला आरक्षण बिल की प्रतियां फाड़ीं और तीन तलाक बिल का समर्थन न कर मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ित करने वाले कट्टरपंथियों का साथ दिया। पार्टी का यह चेहरा बेनामी संपत्ति के मामले उजागर होने से और भी दागदार हुआ. उन्होंने लिखा है कि संपत्ति बनाने-बचाने में लगे लोग पीड़ितों-वंचितों की लड़ाई क्या लड़ेंगे ?

यह भी पढ़ें-
बिहार : नवादा संत कुटीर आश्रम में 3 साध्वियों से रेप, सूबे में मचा हड़कंप

Next Article

Exit mobile version