जेल मैनुअल के पालन को टार्चर बता रहे हैं लालू : सुमो
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चारा घोटाला मामले में बिरसा मुंडा जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव पर ट्वीट कर तंज कसा है. सुशील मोदी ने कहा है कि जेल मैनुअल के अनुसार सीमित लोगों से मुलाकात की सुविधा को लालू यादव उत्पीड़न कह कर प्रचारित कर रहे हैं. और […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चारा घोटाला मामले में बिरसा मुंडा जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव पर ट्वीट कर तंज कसा है. सुशील मोदी ने कहा है कि जेल मैनुअल के अनुसार सीमित लोगों से मुलाकात की सुविधा को लालू यादव उत्पीड़न कह कर प्रचारित कर रहे हैं. और यह धमकी भी दे रहे हैं कि उन्हें खुली जेल में रखने पर नरसंहार होगा. न्यायपालिका पर भरोसा रखने का उनका बयान भरोसेमंद नहीं है.
चारा घोटाले के दो मामलों में सजायाफ्त लालू प्रसाद जेल मैन्युअल के अनुसार सीमित लोगों से मुलाकात की सुविधा को टार्चर (उत्पीड़न) के रूप में प्रचारित कर रहे हैं और यह धमकी भी दे रहे हैं कि उन्हें खुली जेल में रखने पर नरसंहार होगा। न्यायपालिका पर भरोसा रखने का उनका बयान भरोसेमंद… pic.twitter.com/K9wpxWZjxL
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 11, 2018
अपने एक और ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि राजद ने अपने शासनकाल में पंचायतों-निकायों में आरक्षण दिये बिना चुनाव कराएं, संसद में महिला आरक्षण बिल की प्रतियां फाड़ीं और तीन तलाक बिल का समर्थन न कर मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ित करने वाले कट्टरपंथियों का साथ दिया। पार्टी का यह चेहरा बेनामी संपत्ति के मामले उजागर होने से और भी दागदार हुआ. उन्होंने लिखा है कि संपत्ति बनाने-बचाने में लगे लोग पीड़ितों-वंचितों की लड़ाई क्या लड़ेंगे ?
राजद ने अपने शासनकाल में पंचायतों-निकायों में आरक्षण दिये बिना चुनाव कराये, संसद में महिला आरक्षण बिल की प्रतियां फाड़ीं और तीन तलाक बिल का समर्थन न कर मुसलिम महिलाओं को प्रताड़ित करने वाले कट्टरपंथियों का साथ दिया। पार्टी का यह चेहरा बेनामी सम्पत्ति के मामले उजागर होने से… pic.twitter.com/EeCIkEz7cM
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 11, 2018
यह भी पढ़ें-
बिहार : नवादा संत कुटीर आश्रम में 3 साध्वियों से रेप, सूबे में मचा हड़कंप