बोगस वोटिंग पर लगेगी रोक, सौ फीसदी फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार

पटना : राज्य निर्वाचन विभाग ने सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 100 फीसदी फोटोयुक्त मतदाता सूची व फोटो पहचान पत्र (इपिक) तैयार कर लिया है. 10 जनवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में निर्वाचन विभाग ने इसकी जानकारी दी है. 100 फीसदी का लक्ष्य पूरा होते ही अब जहां हर मतदाता के पास अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 4:16 AM

पटना : राज्य निर्वाचन विभाग ने सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 100 फीसदी फोटोयुक्त मतदाता सूची व फोटो पहचान पत्र (इपिक) तैयार कर लिया है. 10 जनवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में निर्वाचन विभाग ने इसकी जानकारी दी है. 100 फीसदी का लक्ष्य पूरा होते ही अब जहां हर मतदाता के पास अपना फोटो पहचान पत्र उपलब्ध हो गया है, वहीं फोटोयुक्त मतदाता सूची होने से बोगस वोटिंग पर पूरी तरह से रोक लगायी जा सकेगी. कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे के नाम पर वोट नहीं कर सकेगा.

-अगले चुनाव से पहले हर मतदाता के पास होगा अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र
महज 1781 फोटो की इंट्री बाकी !
निर्वाचन विभाग के आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक सूबे के छह करोड़ 93 लाख 21 हजार 711 मतदाताओं में छह करोड़ 93 लाख 19 हजार 930 मतदाताओं की इंट्री पूरी कर ली गयी है. सिर्फ 1781 मतदाता की फोटो सूची में लगानी बाकी है. इस लिहाज से महज 0.003 फीसदी मतदाताओं की तस्वीर ही सूची से बाहर रह गयी है. इसी तरह निर्वाचन विभाग के अनुसार, विभाग ने सभी छह करोड़ 93 लाख 21 हजार 711 मतदाताओं को इपिक उपलब्ध करा देने का दावा किया है.
पांच लाख नये मतदाताओं के भी इपिक तैयार
इनमें करीब पांच लाख वे नये मतदाता भी शामिल हैं, जिनकी मतदाता सूची में इंट्री अक्तूबर में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित होने के बाद हुई है. निर्वाचन विभाग के मुताबिक इन लोगों का इपिक तैयार है और जल्द ही उनको वितरित कर दिया जायेगा. उनके हिसाब से अगले चुनाव तक सभी मतदाताओं के पास अपना इपिक उपलब्ध होगा, जिसे दिखा कर वह मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.
62,780 बूथों पर
चुनाव की होगी तैयारी
निर्वाचन विभाग ने नयी मतदाता सूची के साथ ही सूबे में 62,780 मतदान केंद्र भी चिह्नित कर लिये हैं. इन मतदान केंद्रों की सैटेलाइट मैपिंग भी करायी जा रही है. विभाग के मुताबिक कुल बूथों में 55486 ग्रामीण क्षेत्रों में, जबकि मात्र 7294 ही शहरी क्षेत्र में आते हैं. यह सभी बूथ 46233 भवनों में होंगे. कहीं पर एक ही भवन में छह से अधिक बूथ बने हैं, तो कहीं एक भवन में एक ही बूथ है. एक बूथ वाले भवनों की संख्या 32515, दो बूथ वाले भवनों की संख्या 11511, तीन बूथ वाले भवनों की संख्या 2550, चार बूथ वाले भवनों की संख्या 540, पांच बूथ वाले भवनों की संख्या 85, जबकि छह या उससे अधिक बूथ वाले भवनों की संख्या 32 है.

Next Article

Exit mobile version