तनातनी व विरोध के बीच हटाया गया अतिक्रमण

पटना सिटी : अनुमंडल प्रशासन व निगम की ओर से शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. अभियान के दरम्यान चौक के समीप में जुर्माना वसूलने के विवाद में दुकानदार व टीम से कहासुनी व धक्का -मुक्की हुई. हालांकि, बाद में पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए जुर्माना वसूला. इससे पहले टीम ने पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 4:20 AM

पटना सिटी : अनुमंडल प्रशासन व निगम की ओर से शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. अभियान के दरम्यान चौक के समीप में जुर्माना वसूलने के विवाद में दुकानदार व टीम से कहासुनी व धक्का -मुक्की हुई. हालांकि, बाद में पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए जुर्माना वसूला. इससे पहले टीम ने पटना साहिब स्टेशन के आसपास अभियान चलाया. यहां भी जुर्माना वसूलने के लिए विवाद हुआ. टीम में शामिल दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने सख्ती दिखाते हुए बाद में जुर्माना वसूला. पटना साहिब स्टेशन के पास से आधा दर्जन झोंपड़ियों को हटाया गया. सड़कों को घेर कर दुकानदारी करने वालों से जुर्माना वसूला गया.

अभियान चौक थाना से जनता होटल चौक मोड़ तक चला. टीम ने अभियान के दौरान 8800 रुपये का जुर्माना सड़कों को घेर दुकानदारी करने वालों से वसूला. दंडाधिकारी ने बताया कि अभियान शनिवार को भी चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version