पुलिस व अपराधियों में मुठभेड़

नौबतपुर. कुख्यात मनोज सिंह की टोह में गयी थी पुलिस राइफल और कारतूस के साथ लवकुश शर्मा गिरफ्तार गौरा- जगदीशपुर की घटना नौबतपुर : शुक्रवार की देर शाम नौबतपुर थाना क्षेत्र के गौरा-जगदीशपुर गांव में एसटीएफ और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 4:23 AM

नौबतपुर. कुख्यात मनोज सिंह की टोह में गयी थी पुलिस

राइफल और कारतूस के साथ लवकुश शर्मा गिरफ्तार
गौरा- जगदीशपुर की घटना
नौबतपुर : शुक्रवार की देर शाम नौबतपुर थाना क्षेत्र के गौरा-जगदीशपुर गांव में एसटीएफ और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मौके से बदमाश लवकुश शर्मा को गिरफ्तार किया है. शेष बदमाश गोलियां चलाते हुए भाग निकले. पकड़ा गया लवकुश के पास से पुलिस ने एक रेग्युलर राइफल और तीस कारतूस बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ पटना को गुप्त सूचना मिली कि राजधानी के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी मनोज सिंह और उसका पुत्र माणिक गौरा-जगदीशपुर गांव में छिपा है.
सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल उस गांव में पहुंची और चारों तरफ से उसकी घेराबंदी की. भारी मात्रा में एकाएक पुलिस बल देख ग्रामीण अचंभित हो गये. इसकी भनक अपराधियों को लग गयी और वे पुलिस पर गोलीबारी करते हुए भागने लगे. अन्य अपराधी तो भाग निकले, लेकिन एक अपराधी लवकुश को पुलिस ने दो किलोमीटर बहियार में खदेड़ कर हथियार समेत धर दबोचा. पकड़ा गया अपराधी बिक्रम के गोरखरी का रहनेवाला और मनोज सिंह गैंग से जुड़ा बताया जाता है. पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले की पुष्टि से कतरा रहा है. डीएसपी फुलवारीशरीफ रमाकांत प्रसाद ने कहा कि उन्हें घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. बताते चलें कि एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर बिहटा और नौबतपुर में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसी कड़ी में शुक्रवार को कुख्यात अपराधी मनोज सिंह और माणिक सिंह के गौरा जगदीशपुर गांव में छिपे होने की सूचना पर पुलिसिया कार्रवाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version