22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर की दीवार टूटने से 100 एकड़ खेत में फैला पानी

दुल्हिनबाजार : रानीतलाब थाना क्षेत्र के काब गांव के पास आरपी चैनल छोटी नहर पर बने आउटीएस पुल की दीवार गुरुवार की देर रात टूट गयी. इसके कारण काब व बजलपुर गांवों के 100 एकड़ खेत व खलिहानों में पानी फैलने से सरसों, आलू, गेहूं व रबी की फसलें डूब गयीं. गांव के आसपास बने […]

दुल्हिनबाजार : रानीतलाब थाना क्षेत्र के काब गांव के पास आरपी चैनल छोटी नहर पर बने आउटीएस पुल की दीवार गुरुवार की देर रात टूट गयी. इसके कारण काब व बजलपुर गांवों के 100 एकड़ खेत व खलिहानों में पानी फैलने से सरसों, आलू, गेहूं व रबी की फसलें डूब गयीं. गांव के आसपास बने खलिहान दर्जनों किसानों की धान की फसल डूब गयी.

इसे लेकर शुक्रवार को मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने एक घंटे तक एनएच -98 को जाम रखा. जानकारी के अनुसार यह नहर रानीतलाब लॉक के पास बड़ी नहर से निकल कर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों से होकर काब व बजलपुर होते हुए जमालपुर गांव तक पहुंचती है. इस नहर में देर रात गुरुवार को अचानक अधिक मात्रा में पानी आ गया. इससे काब गांव के पास नहर पर बने आउटीएस पुल की दीवार कमजोर होने के कारण टूट गयी. इस कारण काब व बैजलपुर गांव के 100 एकड़ खेत व खलिहानों में नहर का पानी फैल गया.

इससे काब निवासी मनोज सिंह, डोमन सिंह अभय सिंह,उपेंद्रनाथ सिंह,उमाशंकर सिंह,पप्पू राम व आस नारायण सिंह के अलावा दर्जनों किसानों की खलिहान में रखी धान की फसल डूब गयी. वहीं, काब निवासी मुनमुन सिंह, रमाकांत सिंह, अनिल सिंह, मिथिलेश सिंह व केशो सिंह के खेत में लगे सरसों, आलू, गेहूं व रबी की फसलें डूब कर नष्ट हो गयी. यह देख शुक्रवार की सुबह स्थानीय जिला पार्षद सदस्य श्रीनिवास शर्मा उर्फ मेहीजी ने ग्रामीणों के सहयोग से नहर पर टूटे आउटीएस पुल की दीवार बंधवा कर पानी को नियंत्रित करवाया.

वहीं, नहर विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए किसानों ने दोपहर दो बजे काब गांव के पास एनएच- 98 को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पाकर तीन बजे मौके पर पहुंचे पालीगंज एसडीओ अनिल कुमार राय ने किसानों को समझा- बुझा कर जाम हटवाया. घटनास्थल पर पहुंचे नहर विभाग के एसडीओ संतोष कुमार प्रभाकर ने बताया कि कुछ ही दिनों पूर्व नहर के समीप एनएच- 98 का निर्माण कार्य चल रहा था. उसी दौरान सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों द्वारा नहर में बने आउटीएस पुल की दीवार तोड़ दी गयी थी. इसकी जानकारी नहर विभाग को नहीं दी गयी थी. पुनः नहर में पानी को बंद कर दिया गया. आउटीएस पुल के दीवार का निर्माण करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें