17 घंटे देरी से पहुंची राजधानी, राजेंद्र नगर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रद्द

पटना : कोहरे से ट्रेनें लगातार घंटों देरी से जंक्शन पहुंच रही हैं. इस वजह से राजेंद्र नगर व पटना जंक्शन से खुलनेवाली ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया जा रहा है. इससे रेल यात्रियों को कड़ाके की ठंड में घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है. शुक्रवार को दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस 16:40 घंटे की देरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 4:31 AM

पटना : कोहरे से ट्रेनें लगातार घंटों देरी से जंक्शन पहुंच रही हैं. इस वजह से राजेंद्र नगर व पटना जंक्शन से खुलनेवाली ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया जा रहा है. इससे रेल यात्रियों को कड़ाके की ठंड में घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है. शुक्रवार को दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस 16:40 घंटे की देरी से पहुंची. विलंब परिचालन के कारण शुक्रवार को राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए रवाना होनेवाली राजधानी एक्सप्रेस को रद्द कर दी गयी. अचानक ट्रेन रद्द होने की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी हुई.

देरी से जंक्शन पहुंचनेवाली ट्रेनें
राजधानी एक्सप्रेस16:40 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस7:40 घंटे
मगध एक्सप्रेस10:30 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस16 घंटे
नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस17 घंटे
अमृतसर-हावड़ा मेल7:30 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस14 घंटे
मुंबई-राजेंद्र नगर एक्स3:05 घंटे
तीन ट्रेनें रद्द : दिल्ली से राजेंद्र नगर संपूर्णक्रांति, दिल्ली से पटना होकर डिब्रूगढ़ जानेवाली ब्रह्मपुत्र मेल व अमृतसर से पटना होकर हावड़ा जाने वाली अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहने से शुक्रवार को नहीं पहुंची.
स्मूथ रहा एयर ट्रैफिक
शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन की दशा में बहुत सुधार देखने को मिला. कोहरा कम होने से सुबह द्श्यता की स्थिति ठीक थी, जो दोपहर 11 बजे तक 1200 मीटर से ऊपर चली गयी. सबसे पहले गो एयर की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट 272 उतरी. उसके बाद स्पाइस जेट, इंडिगो और एयर इंडिया के फ्लाइट उतरे. दोपहर 12 बजे गो एयर की फ्लाइट 273 बेंगलुरु के लिए उड़ी. उसी के साथ विमानों के उड़ने उतरने का सिलसिला शुरू हो गया, जो रात दस बजे तक चलता रहा. इस दौरान कुछ विमान देर से उड़े पर किसी को डायवर्ट या रद्द करने की करने की जरूरत नहीं पड़ी.

Next Article

Exit mobile version