Loading election data...

नगालैंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी जदयू, ”नगा जनता का विकास” होगा पार्टी का नारा

कोहिमा : जदयू इस साल प्रस्तावित नगालैंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगालैंड में प्रचार के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि जदयू कितनी सीटों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 10:40 PM

कोहिमा : जदयू इस साल प्रस्तावित नगालैंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगालैंड में प्रचार के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि जदयू कितनी सीटों पर लड़ेगी क्योंकि चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है.

वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 13 मार्च को समाप्त होगा.केसी त्यागी ने कहा कि जदयू नगालैंड की बैठक में आज यहां यह फैसला किया गया कि पार्टी जदयू नगालैंड के संयोजक एवं नगा स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष एन एसएन लोथा के नेतृत्व में इस राज्य में चुनाव लड़ेगी. त्यागी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव में जदयू का नारा नगा जनता का विकास होगा.

ये भी पढ़ें…सीएम नीतीश के काफिले पर हमलामामले में 19 गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version