सबको जोड़ने व इंसाफ दिलाने की विचारधारा है राजद
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि देश में नफरत व अन्याय का वातावरण बन रहा है. ऐसे समय में समाज को एकजुट करने व सब को न्याय दिलाने के लिए युवा राजद नेताओं को आगे आना होगा. वे गांव-गांव जाकर लोगों को लालू जी की विचारधारा को […]
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि देश में नफरत व अन्याय का वातावरण बन रहा है. ऐसे समय में समाज को एकजुट करने व सब को न्याय दिलाने के लिए युवा राजद नेताओं को आगे आना होगा. वे गांव-गांव जाकर लोगों को लालू जी की विचारधारा को समझा कर उन्हें राजद से जोड़ें. राजद सभी धर्म,संप्रदाय व जाति की पार्टी है.राजद की विचारधारा सबको जोड़ने व इंसाफ दिलाने की है. तेजस्वी युवा राजद के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक में प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष कारी शोएब के साथ सभी जिलाें के युवा अध्यक्ष शामिल हुए. उन्होंने कहा कि युवक अपनी शक्ति को पहचाने. गरीब, वंचितों को उनका हक दिलाने में अपनी भागीदारी निभाएं. युवा राजद के संगठन को पंचायत व वार्ड तक विस्तारित करें.इसमें सभी धर्म व जाति को उचित प्रतिनिधित्व दें.