हताश-निराश पार्टी राजद का मंसूबा कभी नहीं होगा पूरा

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद अराजकता को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है. जातीय उन्माद व उकसावे की राजनीति करनेवाली हताश-निराश पार्टी राजद का मंसूबा कभी पूरा नहीं होनेवाला है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में बिहार में पांच करोड़ पौधारोपण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 4:27 AM

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद अराजकता को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है. जातीय उन्माद व उकसावे की राजनीति करनेवाली हताश-निराश पार्टी राजद का मंसूबा कभी पूरा नहीं होनेवाला है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में बिहार में पांच करोड़ पौधारोपण की पर्यावरण व वन विभाग की योजना है.

पांच-छह साल में तैयार होनेवाले इन पेड़ों को काट कर बेचने पर जहां किसानों की आय में अप्रत्याशित वृद्धि होगी़ वहीं, परंपरागत खेती से भी उनकी निर्भरता कम होगी. किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त कर बिहार के विकास को गति देने की यह महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राज्य निर्वाचन विभाग ने बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सौ फीसदी फोटोयुक्त मतदाता सूची व फोटो पहचानपत्र तैयार कर लिया है. फोटोयुक्त मतदाता सूची होने से बोगस वोटिंग पर पूरी तरह से रोक लगेगी.

Next Article

Exit mobile version