सीएम ने राज्य को लालटेन युग से एलईडी युग में लाया
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण बिहार लालटेन युग से एलईडी युग में पहुंच गया है. अब बिहार के सभी 39,073 गांवों में बिजली पहुंच चुकी है. राज्य के प्रत्येक घर को इस साल के अंत तक मुफ्त बिजली कनेक्शन दे दिया […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण बिहार लालटेन युग से एलईडी युग में पहुंच गया है. अब बिहार के सभी 39,073 गांवों में बिजली पहुंच चुकी है. राज्य के प्रत्येक घर को इस साल के अंत तक मुफ्त बिजली कनेक्शन दे दिया जायेगा. बिजली संबंधी यह प्रयास सुशासन के साथ निश्चय में शामिल किया गया था.
वर्ष 2005 में सत्ता में आने के बाद से बहुत लंबी दूरी तय की गयी है. उस समय चाहे वह छोटे शहर हो या गांव हो, राज्य के लोगों ने बिजली पाने की आशा छोड़ दी थीं. राज्य की राजधानी पटना में भी बिजली की स्थिति सुधरने की ज्यादा उम्मीद नहीं बची थी. मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति ने लोगों के मन में बसी इस तरह की आशंका को दूर कर एलईडी युग में पहुंचा दिया है. मुख्यमंत्री को बिहार के विकास की चिंता है. इस साल एक लाख 60 हजार करोड़ के बजट से बिहार को विकसित बनाने का लक्ष्य है.