ज्यादती. छापेमारी करने गयी पुिलस की बर्बरता
Advertisement
घर में घुस महिलाओं को पीटा
ज्यादती. छापेमारी करने गयी पुिलस की बर्बरता नौबतपुर : पटना पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. छापेमारी करने गयी पुलिस ने महिलाओं को पीटा. घटना राजधानी के नौबतपुर थाना क्षेत्र की है. शनिवार की सुबह नौबतपुर पुलिस थाना क्षेत्र के भवानीचक में सुरेश महतो के घर छापेमारी करने गयी थी. जहां […]
नौबतपुर : पटना पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. छापेमारी करने गयी पुलिस ने महिलाओं को पीटा. घटना राजधानी के नौबतपुर थाना क्षेत्र की है. शनिवार की सुबह नौबतपुर पुलिस थाना क्षेत्र के भवानीचक में सुरेश महतो के घर छापेमारी करने गयी थी. जहां सुरेश महतो की पत्नी कुसुम देवी और बहू पुष्पा देवी के साथ मारपीट की. बाद में परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. आरोप है कि शनिवार की सुबह दलबल के साथ पहुंचे नौबतपुर थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने लात- घूसों से महिला के पेट पर मारा. इससे महिला बेहोश हो गयी और दर्द से कराहने लगी.
पीड़ित महिला पुष्पा देवी ,पति चंदन कुमार ने बताया कि सुबह दस बजे के करीब नौबतपुर पुलिस उनके घर में बिना कुछ बताये घुस गयी. उस वक्त वह चापाकल पर हाथ-पांव धो रही थी. पुलिस ने घुसते ही पूछा कि कहां गये घर के लोग. नंदन कहां है. जब मैंने बताया कि वह एक साल से जेल में है, तो बाल पकड़ कर पटक दिया और लात-घूसों से मारने लगे. छह माह पूर्व मेरे पेट के पथरी का ऑपरेशन हुआ था. पुलिस ने पेट में भी मारा, जिससे मैं बेहोश हो गयी. पुलिस के चले जाने के बाद बाद मुझे परिजन इलाज के लिए अस्पताल लाये. हालांकि, यह महिला किसी मामले में आरोपित नहीं थी. उसका देवर नंदन हत्या मामले में आरोपित है, जो जेल में है. पीड़िता ने बताया कि वह इस शिकायत को लेकर महिला आयोग में जायेगी.
पुलिस ने उसके और उसकी सास के साथ अत्याचार किया है.
lमारपीट का आरोप गलत : थानाध्यक्ष
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी नेे कहा कि पुलिस सुरेश महतो के घर छापेमारी करने गयी थी. उन्होंने महिलाओं के साथ मारपीट की घटना से इन्कार किया है.
जख्मी सास और बहू को इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया
पीड़ता ने महिला आयोग में शिकायत करने की बात कही
lशिकायत मिलने पर भेजा जायेगा नोटिस
राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ उषा विद्यार्थी ने कहा कि अब तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत आयोग में नहीं मिली है. यदि विधिवत शिकायत मिलती है, तो थानाध्यक्ष को नोटिस भेजा जायेगा.
उन्होंने कहा कि बेवजह महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement