पटना : सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण हो जायेंगे. 14 जनवरी की शाम आठ बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहा है जो सोमवार को 12:15 तक रहेगा़ ऐसे में पुराण के अनुसार स्नान दान का काम सूर्य के मकर राशि के प्रवेश करने के 20 घंटे पहले और समापन के 40 घंटे बाद तक चलेगा़ अत: इसी तरह सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इस वर्ष शास्त्र के अनुसार स्नान दान का काम रविवार को दिन 12 बजे से शुरू होगा जो सोमवार के देर रात्रि तक चलेगा़ यानी 14 और 15 दोनों दिन मकर संक्रांति मनायी जायेगी. इसके बाद मलमास की समाप्ति हो जायेगी.
इससे विवाह जैसे शुभ, मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे. मकर संक्रांति के दिन दान करने का महत्व अन्य दिनों की तुलना में बढ़ जाता है. मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को पूरे दिन पुण्य काल रहेगा. इस दिन दान-पुण्य, गंगा तीर्थ स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन व्यक्ति को यथासंभव किसी गरीब को अन्नदान, तिल गुड़ का दान करना चाहिए. तिल या फिर तिल से बने लड्डू या फिर तिल के अन्य खाद्य पदार्थ भी दान करना शुभ रहता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, कोई भी धर्म कार्य तभी फल देता है, जब वह पूर्ण आस्था विश्वास के साथ किया जाता है. जितना सहजता से दान कर सकते है, उतना दान अवश्य करना चाहिए.
आज भी होगी गंगा आरती : पटना. मकर संक्रांति के दिन भी गांधी घाट पर गंगा आरती का आयोजन होगा. इसके लिए पर्यटन निगम पूरी तरह तैयार है. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित पतंग महोत्सव के दौरान नाव हादसे में 25 लोग मौत हो गयी थी. इसके बाद पर्यटन विभाग ने पतंग महोत्सव नहीं करने का निर्णय लिया था. निगम से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को होने वाले गंगा आरती के लिए जिला प्रशासन ने भी विशेष तैयारी रख रखा है. प्रशासन ने अतिरिक्त बल की तैनाती करेगा.
घाटों पर होगी भीड़
3000 से अधिक जवान करेंगे सुरक्षा
मकर संक्रांति पर्व पर पटना के विभिन्न घाटों पर हर साल हजारों श्रद्धालुओं स्नान करने आते हैं. घाटों पर भीड़ के कारण कोई परेशानी न हो, श्रद्धालु सुरक्षित स्नान करें, इसके लिए घाट व सड़क पर 3000 से अधिक पुलिस के जवान एवं 80 मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं. घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाले घाटों पर बैरिकेडिंग किया गया है और खतरनाक घाटों पर होर्डिंग के माध्यम से लोेगों को सतर्क किया गया है. गंगा नदी में 14 जनवरी को निजी नावों के परिचालन पर रोक लगाया गया है.
गांधी मैैदान में आज पतंग उत्सव
गांधी मैदान में रविवार को आयोजित होने वाले पतंग उत्सव में बाल विवाह, दहेज उन्मूलन एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं की झलक दिखेगी. सुबह ग्यारह से चलने वाले पतंग उत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. ये बातें शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कही.
गवर्नर व सीएम ने संक्रांति व लोहड़ी की दी बधाई
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व के अवसर पर समस्त बिहारवासियों व देशवासियों को अपनी शुभकामना दी है. राज्यपाल ने अपने ‘संदेश’ में कहा है कि ‘मकर संक्रांति’ व लोहड़ी का पर्व राज्यवासियों के जीवन में सुख, सद्भावना और प्रेम का संचार करें. राज्यपाल ने पर्व को उल्लास और भाईचारे के साथ मनाने का अनुरोध किया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों व देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लायेगा. मकर संक्रांति के पावन स्नान के बाद लोग चूड़ा, दही, तिलकुट खाते और खिलाते हैं. इससे परस्पर प्रेम और सद्भभाव बढ़ता है. इधर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी शुभकामना दी है. वहीं तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी शुभकामनाएं दी है.