आईजीआईएमएस पर 44.29 लाख टैक्स बाकी

पटना : चालू वित्तीय वर्ष में सौ करोड़ होल्डिंग टैक्स से राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें अब तक सिर्फ 25 करोड़ रुपये की वसूली की जा सकी है. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं होने का एक बड़ा वजह सरकारी भवन है, जो नियमित टैक्स का भुगतान नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 4:35 AM

पटना : चालू वित्तीय वर्ष में सौ करोड़ होल्डिंग टैक्स से राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें अब तक सिर्फ 25 करोड़ रुपये की वसूली की जा सकी है. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं होने का एक बड़ा वजह सरकारी भवन है, जो नियमित टैक्स का भुगतान नहीं करता है. इसमें एक सरकारी भवन आईजीआईएमएस भी है जिसपर 44.29 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया है. अपर नगर आयुक्त (राजस्व) संजय दूबे ने आईजीआईएमएस के निदेशक को पत्र भेज कहा है

कि 31 जनवरी तक संस्थान पर 44.29 लाख रुपये बकाया है. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि संस्थान को टैक्स की पर्ची जेनरेट कर भेजी गयी है. गौरतलब है कि नगर निगम में आय का बड़ा स्रोत होल्डिंग टैक्स है, लेकिन निगम प्रशासन शत प्रतिशत होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं कर पाता है. इसी के मद्देनजर निजी एजेंसी को यह कार्य सौंपा गया है. कंपनी ने निगम क्षेत्र में टैक्स की वसूली कार्य शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version