बख्तियारपुर/ मोकामा : सालिमपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पोस्ट ऑफिस कर्मचारी सुबोध रंजन को गोली मार कर घायल कर दिया. यह घटना शुक्रवार की देर रात पीड़ित के आवास से थोड़ी दूरी पर हुई. बख्तियारपुर पीएचसी में इलाज के बाद कर्मचारी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस मामले में पीड़ित के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. थानेदार अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.जानकारी के मुताबिक बख्तियारपुर फोरलेन से ही अपराधी कर्मचारी का पीछा कर रहे थे. वहीं, मौके मिलते ही अपराधियों ने ओवरटेक कर दो-तीन राउंड फायरिंग की.
इसमें एक गोली पीड़ित के हेलमेट को छू कर निकल गयी, जबकि दूसरी गोली उसके कमर लग गयी. कर्मचारी गोली लगते ही जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. इधर, अपराधी गोलीबारी कर मौके से फरार हो गये. घटनास्थल के पास ढाबा संचालक की नजर पड़ने पर उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया. सुबोध लखीसराय के बड़हिया पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है.
वह अपना काम निबटा कर ट्रेन से बख्तियारपुर जंक्शन पहुंचा. यहां स्टैंड से अपनी बाइक लेकर गांव जा रहा था. चंपापुर के पास फोरलेन पर पहुंचते ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी ने बाइक नहीं रोकी.