घर बनाने के दौरान पहले भी हो चुकी है फायरिंग

फुलवारीशरीफ/पटना : एक जमीन व मकान के विवाद को लेकर दो गुटों में काफी दिनों से तनातनी थी और पूर्व में भी फूलचंद पर जानलेवा हमला हो चुका है. फूलचंद की मां उषा देवी ने बताया कि उसने टमटम पड़ाव के पास उत्तरी संगत मुहल्ले के कब्रिस्तान के पास गली में एक जमीन का प्लॉट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 4:36 AM

फुलवारीशरीफ/पटना : एक जमीन व मकान के विवाद को लेकर दो गुटों में काफी दिनों से तनातनी थी और पूर्व में भी फूलचंद पर जानलेवा हमला हो चुका है. फूलचंद की मां उषा देवी ने बताया कि उसने टमटम पड़ाव के पास उत्तरी संगत मुहल्ले के कब्रिस्तान के पास गली में एक जमीन का प्लॉट खरीदा था, जिसपर निर्माण के दौरान स्थानीय अपराधियों ने रंगदारी मांगना शुरू कर दिया था. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने करीब साल भर पहले भी बेटे पर जानलेवा हमला किया था,

लेकिन वह बच गया था. इस फायरिंग में एक राहगीर के पैर में गोली लगी थी. इधर, टमटम पड़ाव और आस पास के इलाके में स्थानीय जोगिया टोली और संगत पर के बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. फूलचंद भी अपराधी प्रवृत्ति का था.

टमटम पड़ाव और आस पास के इलाके में अपराधी बने पुलिस के लिए चुनौती
स्थानीय अपराधियों में स्टीलवा , अजय शास्त्री , अजय पासवान और उसके समर्थकों का उस इलाके में सिक्का चलता है. पिछले पंद्रह वर्षों में अब तक चार से पांच लोगों की हत्या हो चुकी है. एक ट्रक ड्राइवर को लूटपाट के इरादे से अपराधियों ने हत्या करके लाश को गाड़ी से घसीटते हुए भीतरी बाजार से होकर गली में ले जा कर फेंक दिया था. इसके साथ ही आठ साल पहले संगत पर स्थित एक अंग्रेजी शराब दुकान के दो स्टाफ को इन्हीं अपराधियों के गिरोह ने अगवा कर टमटम पड़ाव के कब्रिस्तान में हत्या कर लाश को फेंक दिया था. शराब दुकान के दोनों स्टाफ की लाश कब्रिस्तान के पानी भरे गड्ढे से
पुलिस ने बरामद किया था. उस समय भी अपराधियों की मंशा मामले को दूसरा रूप देने की ही थी. इसके
बाद पिछले विधानसभा चुनाव के
समय भी टमटम पड़ाव के पास मुख्य सड़क किनारे स्थित मंदिर के पास ही एक दर्जी का काम करने वाले युवक मोनू को इन्ही अपराधियों के गिरोह ने कैंची भोंक-भोंक कर मार डाला था. मोनू अपने दर्जी के दुकान से लौटने के क्रम में नोनिया टोली गली के मार दिया गया था. उसने लूटपाट का विरोध किया था. उसकी हत्या भी रात के लगभग दस बजे के आसपास ही हुई थी.

Next Article

Exit mobile version