घाट पर 100 सीएफटी बालू की कीमत 945 रुपये

पटना : बालू की कमी और ऊंची कीमतों के बारे में शनिवार को प्रदेश सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग ने स्पष्टीकरण दिया है. विभाग का कहना है कि प्रदेश में बालू की कहीं भी कमी नहीं है. नदी घाटों पर 100 सीएफटी बालू 900 रुपये में बंदोबस्तधारी बेच रहे हैं. इसमें जीएसटी जुड़ा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 4:39 AM

पटना : बालू की कमी और ऊंची कीमतों के बारे में शनिवार को प्रदेश सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग ने स्पष्टीकरण दिया है. विभाग का कहना है कि प्रदेश में बालू की कहीं भी कमी नहीं है. नदी घाटों पर 100 सीएफटी बालू 900 रुपये में बंदोबस्तधारी बेच रहे हैं. इसमें जीएसटी जुड़ा हुआ है. उस पर पांच फीसदी बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड को कमीशन देकर कुल कीमत 945 रुपये होती है. वहीं निगम के बफर स्टॉक में जीएसटी के साथ 100 सीएफटी बालू 2400 रुपये में उपलब्ध है.

इस पर निगम को पांच फीसदी कमीशन देनी होगी. इसके बाद कुल कीमत 2520 रुपये है. इन दोनों जगहों से बालू ढुलायी का किराया उपभोक्ता को देना होगा. खान एवं भूतत्व विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 100 सीएफटी बालू ढुलायी का किराया 20 रुपये प्रति किमी है.

खान एवं भूतत्व विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस समय प्रतिदिन करीब चार हजार ट्रकों में दस लाख सीएफटी बालू उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हैं. लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश के हर जिले में बफर स्टॉक बनाया जा रहा है. इस समय 36 जिलों में बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड
घाट पर 100 सीएफटी…
को इसके लिए जमीन उपलब्ध है. इसमें से 17 जिलों में बफर स्टॉक बन चुका है और वहां बालू पहुंच गया है. इसमें से पहला बफर पटना जिले में खुला था. इसके साथ ही औरंगाबाद, नवादा, अरवल, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, बांका, छपरा, मधेपुरा और कैमूर में बफर स्टॉक से बालू का कारोबार शुरू हो गया है. सभी बफर स्टॉक में कुल मिलाकर करीब ढाई लाख सीएफटी बालू स्टॉक में है.
क्या कहते हैं अधिकारी
खान एवं भूतत्व विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक असंगबा चुबा आओ ने कहा कि आमलोगों को उचित दर पर बालू उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही अवैध खनन और इस कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत केवल एक जनवरी से 13 जनवरी, 2018 तक 159 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 356 वाहन जब्त किये गये हैं. 412 छापेमारी और 164 एफआईआर किये गये हैं. मनेर और छपरा में नदी किनारे पुलिस चौकी बन रही है. पटना जिले को नदी में गश्त के लिए तीन मोटरबोट दिये गये हैं. दूसरे राज्यों से बालू लेकर आने वाला एक ट्रक बांका जिले में पकड़ा गया है. वहां से चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
अवैध खनन और इस कारोबार में लिप्त 159 लोगों की एक से 13 जनवरी के बीच गिरफ्तारी की गयी

Next Article

Exit mobile version