पावर ग्रिड निर्माण स्थल से मजदूरों को खदेड़ा

ठेकेदार के आवेदन पर तीन पर एफआईआर एसडीएम के निर्देश पर निर्माण स्थल की घेराबंदी का काम शुरू मोकामा : मोकामा थाना के बरहपुर में अतिक्रमणकारियों ने पावर ग्रिड निर्माण स्थल से ठेकेदार व मजदूर को खदेड़ दिया. इस मामले में ठेकेदार सुधीर सिंह के आवेदन पर मोकामा थाने में कृष्ण कुमार उर्फ छोटे समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 6:26 AM
ठेकेदार के आवेदन पर तीन पर एफआईआर
एसडीएम के निर्देश पर निर्माण स्थल की घेराबंदी का काम शुरू
मोकामा : मोकामा थाना के बरहपुर में अतिक्रमणकारियों ने पावर ग्रिड निर्माण स्थल से ठेकेदार व मजदूर को खदेड़ दिया. इस मामले में ठेकेदार सुधीर सिंह के आवेदन पर मोकामा थाने में कृष्ण कुमार उर्फ छोटे समेत तीन पर एफआईआर दर्ज हुई है. आरोप लगा है कि साजिश के तहत बीस फुट रास्ते की मांग कर पावर ग्रिड का काम रोक दिया गया था. प्रशासन ने पिछले दिनों हस्तक्षेप कर विवादित जमीन कीमापी करायी.
वहीं, बाढ़ एसडीएम के निर्देश पर निर्माण स्थल की घेराबंदी का काम शुरू किया गया, लेकिन संवेदक से दोबारा दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर गाली-गलौज कर काम रोक दिया गया. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे लोग विकास कार्य में बाधा डाल रहे हैं. इससे टाल में पटवन के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फिर रहा है.

Next Article

Exit mobile version