जरूरतमंदों की सेवा ही धर्म : ऋतुराज सिन्हा
पटना/पटना सिटी : मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए अन्नपूर्णा भवन कुर्जी में जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों के बीच कंबल वितरित किया. सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर दीघा के विधायक संजीव चौरासिया, महापौर सीता साहू, आदि […]
पटना/पटना सिटी : मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए अन्नपूर्णा भवन कुर्जी में जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों के बीच कंबल वितरित किया.
सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर दीघा के विधायक संजीव चौरासिया, महापौर सीता साहू, आदि चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ज्ञान मोहन आदि मौजूद थे. वहीं भाजपा के प्रदेश मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने रविवार इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के मरीजों को कंबल व गद्दे बांटे. मौके पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास भी मौजूद थे.
वहीं, पटना सिटी के खाजेकलां सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में ऋतुराज सिन्हा ने 500 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया. मौके पर प्रदेश मंत्री ऋतुराज ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्चा धर्म है. कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय केसरी ने की. संचालन अजीत चंद्रवंशी ने किया.