profilePicture

चार जगहों पर हुई चोरी में एक का भी खुलासा नहीं

नौबतपुर : थाना क्षेत्र में दो माह के भीतर चार स्थानों पर चोरी हुई, लेकिन एक भी मामले का पुलिस उद्भेदन नहीं कर पायी और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सात दिसंबर को बैंक ऑफ इंडिया की दरियापुर शाखा का खिड़की का ग्रिल उखाड़ दो कंप्यूटर की चोरी हुई. 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 6:27 AM
नौबतपुर : थाना क्षेत्र में दो माह के भीतर चार स्थानों पर चोरी हुई, लेकिन एक भी मामले का पुलिस उद्भेदन नहीं कर पायी और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सात दिसंबर को बैंक ऑफ इंडिया की दरियापुर शाखा का खिड़की का ग्रिल उखाड़ दो कंप्यूटर की चोरी हुई.
20 दिसंबर को पिपलावां बाजार स्थित सोना निवासी मंजय कुमार के मोबिल-पाटर्स दुकान का शटर काट सवा लाख की चोरी हुई. 10 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के निसरपुरा लॉक स्थित पुरूषोतमपुर मुहल्ले में सैनिक मंजय कुमार के बंद घर का ताला तोड़ करीब चार लाख रुपये मूल्य के बर्तन, गहने-जेवरात और कपड़ा की चोरी हुई और 13 जनवरी की रात आदमपुर में हवलदार के बंद घर का ताला तोड़ कर गहने-जेवरात, बर्तन और कपड़े समेत करीब चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी की घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version