आईजीआईएमएस : मार्च से बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा
पटना : ब्लड कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए आईजीआईएमएस उम्मीद की किरण लेकर आया है. यहां पर मार्च से बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू कर दी जायेगी. इस नयी सुविधा के लिए कवायदभी शुरू हो गयी है. अभी तक बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं है. लेकिन, […]
पटना : ब्लड कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए आईजीआईएमएस उम्मीद की किरण लेकर आया है. यहां पर मार्च से बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू कर दी जायेगी. इस नयी सुविधा के लिए कवायदभी शुरू हो गयी है. अभी तक बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं है.
लेकिन, यहां मार्च से मरीजों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने से मरीजों को दूसरे प्रदेश की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. साथ ही यहां ट्रांसप्लांट भी कुछ सस्ता होगा.
बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टरों की ट्रेनिंग पूरी हो गयी है. इसके लिए पिछले महीने तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुंबई के डॉक्टरों ने यहां के ट्रेंड डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी है. अस्पताल अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसप्लांट के लिए एफेरेसिस मशीन की जरूरत होती है. इसका आर्डर दो माह पहले ही दे दिया गया था. इसी माह के अंत तक एफरेसिस मशीन आ जायेगी. इसके बाद ट्रांसप्लांट मार्च महीने से शुरू कर दी जायेगी.
आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने कहा कि मार्च महीने से ब्लड कैंसर का इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांट से शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए एफेरेसिस मशीन भी एक माह के अंदर आ जायेगी. उन्होंने कहा कि यहां कम खर्च में इलाज किया जायेगा.