बिहार : मकर संक्रांति में ठंड व कोहरे के बावजूद घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पटना : मकर संक्रांति के स्नान के लिए रविवार को गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का हुजूम घाटों की ओर जाने लगा. सुबह छह बजे तक शहर के ज्यादातर घाट श्रद्धालुओं से भर चुके थे. सूर्योदय होते ही स्नान के […]
पटना : मकर संक्रांति के स्नान के लिए रविवार को गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का हुजूम घाटों की ओर जाने लगा. सुबह छह बजे तक शहर के ज्यादातर घाट श्रद्धालुओं से भर चुके थे. सूर्योदय होते ही स्नान के साथ दान शुरू हो गया. दोपहर तीन बजे तक स्नान दान चलता रहा. करीब एक लाख से अधिक लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई.
दीघा से रानी घाट तक दिखी भीड़ : दीघा घाट से लेकर रानी घाट तक इस दौरान हर घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी. कालीघाट पर अन्य घाटों की तुलना में अधिक भीड़ थी क्योंकि वहां पानी घाट के करीब था. कलैक्ट्रेट घाट पर पानी दूर चले जाने के कारण वैसी भीड़ नहीं दिखी, जैसी पहले दिखती थी. कई लोग ऐसे भी दिखे जिन्होंने वहां के गंदे जल में डुबकी लगाने की बजाय कुछ बूंद पानी छिड़क कर ही काम चला लिया. गांधी घाट पर सबसे अधिक भीड़ दिखी. वहां भक्तों के स्नान की व्यवस्था भी अन्य घाटों की तुलना में बेहतर दिखी.
मनिहारिनों की दुकान पर दिखी भीड़
घाट के सामने कुछ मनिहारिनों ने अपने दुकान सजा रखे थे. स्नान के बाद कई महिलाएं उनसे सिंदूर और साज श्रृंगार की चीजें खरीदती दिखीं. खासकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आयी महिलाएं उनके दुकान पर जाकर कुछ न कुछ खरीद ही रही थी. बच्चों के लिए खिलौने और बैलून बेचने वाले ने भी खूब कमाई की. इनके इर्दगिर्द बड़ी संख्या में बच्चे अपने माता- पिता और अभिभावकों के साथ खड़े दिखे.
दो दिन पर्व के कारण भीड़ कम
पिछले वर्षों की तुलना में रविवार को गंगा घाट पर भीड़ कुछ कम थी, क्योंकि कई ज्योतिषाचार्यों ने रात में मकर राशि में सूर्य के प्रवेश की घोषणा की है. इस पर अमल करते हुए कई लोगों ने सोमवार को मकर संक्रांति मनाने का निर्णय लिया. ऐसे श्रद्धालु सोमवार को गंगा स्नान करेंगे.