मगध एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, ट्रेन छोड़ खेतों में कूद पड़े यात्री, देखें वीडियो
पटना : नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद करीब पांच घंटे की देरी से चल रही मगध एक्सप्रेस के अचानक रूक जाने से यात्रियों के बीच खलबली मच गयी. जानकारी के मुताबिक, नयी दिल्ली से […]
पटना : नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद करीब पांच घंटे की देरी से चल रही मगध एक्सप्रेस के अचानक रूक जाने से यात्रियों के बीच खलबली मच गयी.
जानकारी के मुताबिक, नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चल कर करीब ढाई बजे डुमरांव पहुंची. यहां से ट्रेन के खुलने के बाद टुड़ीगंज के पहले ही इंजन में आग लग जाने से ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया. करीब पांच घंटे की देरी से चल रही मगध एक्सप्रेस के अचानक रूक जाने से यात्रियों के बीच खलबली मच गयी. इंजन में आग लगने की सूचना के बाद यात्री ट्रेन से उतर कर पास के खेतों में आ गये. यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा. वहीं, किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.