सांसद पप्पू यादव ने बिना रसीद वाले दवा दुकान पर जड़ा ताला, एनएमसीएच में हंगामा

पटना : आम लोगों को अस्पताल और दवा दुकानों की मनमानी से निजात दिलाने के लिए जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को पप्पू यादव ने एनएमसीएच, पटना में मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 5:20 PM

पटना : आम लोगों को अस्पताल और दवा दुकानों की मनमानी से निजात दिलाने के लिए जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को पप्पू यादव ने एनएमसीएच, पटना में मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्‍याओं को लेकर विमर्श किया. इस दौरान एनएमसीएच के सभी डॉक्‍टर और वार्ड अटेंडैंट बारी – बारी से मौजूद रहे. वहीं, सांसद ने एनएमसीएच अधीक्षक के सहयोग से अस्‍पताल के बाहर बिना बिल रसीद के दवा बेचने वाले एक दुकान पर तालाबंदी करवायी. सांसद ने एनएमसीएच में आर्थिक रूप से कमजोर कई मरीजों की मदद भी की. इस दौरान मरीज के परिजनों ने अस्‍पताल की कई अनियमितता और अराजकता की शिकायत भी की, जिसे अस्‍पताल प्रशासन द्वारा जल्‍द ठीक करने की बात कही गयी.

बाद में सांसद ने पत्रकारों से कहा कि राज्‍य में स्‍वास्‍थ्यव्यवस्था एकदम बदहाल हो गयीहै. सरकारी अस्‍पतालों में न डॉक्‍टर हैं और न दवा है.जिसकी वजह से निजी दुकानदारोंद्वारा बिना बिल और रसीद के दवाईकीबिक्रीकीजा रही है.पप्पूयादव ने कहा किइससेराज्य सरकार को राजस्व का भी नुकसानहोरहा है. साथ ही इसका खामियाजा गरीब मरीजों को भुगतना पड़ता है.पप्पू यादव ने कहा कि डॉक्‍टर, पैथोलॉजी, जांचघर और एंबुलेंस वाले मिलकर मरीजों को लूट रहे हैं. उनका आर्थिक दोहन कर रहे हैं. डॉक्‍टर पैथोलॉजी और जांच घरों से कमीशन भी वसूल रहे हैं.

सांसद ने कहा कि एनएमसीएच प्रबंधन ने उनके आग्रह पर कई मरीजों के शुल्‍क में रियायत दी है. उन्‍होंने कहा कि सरकार को गरीब मरीजों के लिए विशेषव्यवस्था करनी चाहिए. निजी अस्‍पतालों में भी गरीब मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें-
VIDEO : इसलिए हुआ सीएम नीतीश के काफिले पर हिंसक हमला, बक्सर कांग्रेस विधायक का खुलासा

Next Article

Exit mobile version