बिहार में सर्दी के सितम : हाईकोर्ट ने पूछा, क्या 8वीं तक के बच्चों को ही लगती है ठंड

बिहार को अगले एक हफ्ते तक ठंड से राहत नहीं, दोपहर में धूप से मिलेगी थोड़ी राहत पटना : बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण सिर्फ वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद किये जाने पर पटना हाइकोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को वर्ग नौ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 6:56 AM
बिहार को अगले एक हफ्ते तक ठंड से राहत नहीं, दोपहर में धूप से मिलेगी थोड़ी राहत
पटना : बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण सिर्फ वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद किये जाने पर पटना हाइकोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को वर्ग नौ से बारह तक के बच्चों के बारे में भी कोई निर्णय लेने का निर्देश दिया है.
न्यायाधीश ए. अमानुल्लाह की एकलपीठ ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. सुनवाई के समय अदालत में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन उपस्थित थे. अदालत ने प्रधान सचिव से पूछा कि क्या वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को ही ठंड लगती है ?
वर्ग नौ से बारह तक के बच्चों को ठंड नहीं लगती है क्या? अदालत ने सुनवाई के समय उपस्थित शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन को सुझाव दिया कि ठंड मौसम के दौरान बच्चों को उनके स्कूल ड्रेस में फूल पैंट सहित स्कार्फ शामिल कराएं. अदालत के इस सुझाव पर महाधिवक्ता ललित किशोर सहित प्रधान सचिव ने कहा कि इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लिया जायेगा. स्कूलों में तैनात कर्मियों की मौत के बाद परिजनों को अनुकंपा के आधार पर बहाली मामले पर सुनवाई चल रही थी.
-सुबह व शाम रहेगी तेज ठंड, सुबह अभी भी कोहरे की संभावना
11:30 बजे उतरा पहला विमान: सोमवार को सुबह में रनवे और उसके आसपास के क्षेत्र में धुंध का हल्का असर दिखा, लेकिन दोपहर 11.30 बजे तक धूप खिलने से दृश्यता 1200 मीटर से ऊपर चली गई. उसी के साथ विमानों के उड़ने उतरने का सिलसिला शुरू हो गया. सबसे पहले गो एयर की बंगलुरु से आने वाली फ्लाइट G8272 उतरी.
दक्षिणी बिहार में खिली धूप तो उत्तरी इलाके में छायी रही धुंध
इस्ट बांग्लादेश के ऊपर साइक्लोनिक असर बना हुआ है. सोमवार की सुबह उत्तरी बिहार में दोपहर तक लोगों को कोहरे से राहत नहीं मिली. वहीं पटना सहित साउथ बिहार में दोपहर में अच्छी धूप निकली. इस कारण पिछले दिनों की तुलना में ठंड कम महसूस हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को पटना में दोपहर में धूप निकलने से ठंड में हल्की राहत मिलेगी. अगले एक सप्ताह तक ठंड से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है.
नौ घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
सोमवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दिल्ली के लिए रवाना की गयी. वहीं, दिल्ली से पटना आने वाली अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंची. ट्रेनों की लेटलतीफी से रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसमें सबसे अधिक मगध एक्सप्रेस के यात्रियों को परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ा रहा है. इसका वजह है कि ट्रेन घंटों देरी से पहुंचती है और रिशेड्यूल कर दिल्ली के लिए रवाना की जाती है.
कोहरे के कारण घट गये रेलयात्री, सीटें जा रहीं खाली
पटना : पिछले 20 दिनों से कोहरे की कहर में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. ट्रेनें 10 से 24 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंच रही हैं. इस कारण लोगों ने ट्रेनों में सफर करना कम कर दिया है. यही वजह है कि रेल यात्रियों की संख्या घट गयी है, जिससे एसी कोच और स्लीपर कोच की सीटें खाली जा रही हैं. इसके चलते रेलवे का राजस्व भी प्रभावित हुआ है. कोहरे के कारण सप्ताह में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का दो फेरा रद्द किया गया है. वहीं, राजधानी एक्सप्रेस के छह फेरे रद्द किये जा चुके हैं.
कितनी सीटें रहीं खाली
-राजधानी एक्सप्रेस
कोच 13 जन. 14 जन. 15 जन.
थर्ड एसी 05 24 20
सेकेंड एसी 25 99 117
फर्स्ट एसी 10 22 64
प्रीमियम ट्रेनों के भी घट गये यात्री : दानापुर रेलमंडल की राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, जो राजेंद्र नगर टर्मिनल और दिल्ली के बीच चलती है. इन दोनों ट्रेनों में आम दिनों में यात्रियों की मारामारी रहती है. पर भी राजधानी एक्सप्रेस में सीटें खाली जा रही हैं. संपूर्ण क्रांति के स्लीपर के साथ सेकेंड एसी व फर्स्ट एसी की सीटें खाली जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version